BhopalMadhya Pradesh

नई गाइडलाइन जारी, सार्वजनिक रूप से नहीं मना सकते कोई भी त्यौहार

भोपाल : कोरोना महामारी के चलते देशभर कोई भी त्यौहार धूमधाम से नहीं मनाया जा सका. आने वाले आगामी त्योहारों को लेकर प्रदेश सरकार ने आज एक नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन में ​कहा गया कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी में लोगों को बड़ी मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं मिलेगी. इस बार लोगों को अपने घरों में ही छोटी मूर्तियां स्थापित करनी पड़ेगी. सरकार द्वारा मोहर्रम और जन्माष्टमी को लेकर भी गाइडलाइन जारी की गई है.

कोई भी कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं होगा

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नई गाइडलाइन के बारे में बताते हुए कहा कि सार्वजनिक रूप से राजनीतिक और धार्मिक कार्यक्रम फिलहाल प्रतिबंधित हैं. उन्होंने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से नहीं होगा. सभी मंत्री इस बार जिलों में नहीं जाएंगे. मुख्यमंत्री के साथ सभी मंत्री भोपाल में ही रहेंगे, स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश सरकार के द्वारा जो गाइडलाइन जारी की गई है उसी अनुसार पूरे प्रदेशभर में कार्यक्रम किए जाएंगे.

जिले की गाइडलाइन कलेक्टर करेंगे जारी

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ कोरोना की समीक्षा बैठक हुई है. बैठक में कई फैसले लिए गए हैं. उन्होंने ने सभी कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जन्माष्टमी से पहले क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक करें. इस बैठक में सभी जिलों के जनप्रतिनिधि और धार्मिक लोग बैठक में रहे साथ ही कलेक्टर जिले के लिए नई गाइडलाइन जारी करें.