Gwalior news

अब सिफारिश से दाल नहीं गलने वाली, गाइडलाइन के तहत मिलेगा टिकट

ग्वालियर: राज्यसभा सदस्य ज्याेतिरादित्य सिंधिया जब तक कांग्रेस मे थे ताे पार्षदी से लेकर सांसद के टिकट वितरण में उनका अहम राेल हाेता था. अधिकांश टिकट सिंधिया के पसंद के लाेगाें काे ही मिलते थे. अब सिंधिया के भाजपा में जाने के बाद बैकफुट पर रहे कांग्रेस नेताआें ने खुलकर बाेलना शुरू कर दिया है. साथ ही नियमाें में हुए बदलाव के भी संकेत दिए जा रहे हैं. गुरूवार काे कांग्रेस कार्यालय में हुई दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की बैठक में विधायक प्रवीण पाठक ने दाे टूक कहा कि अब सिफारिश से टिकट नहीं मिलेंगे बल्कि गाइड लाइन के हिसाब से ही टिकट वितरण हाेगा.

विधायक प्रवीण पाठक ने गुरुवार की दोपहर को शहर जिला कांग्रेस कार्यालय में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक ली. विधायक ने कहा कि पार्षद की टिकट के लिए गाइड लाइन तय हैं. इस बार पहले की तरह व्यक्ति विशेष व नेता की सिफारिश पर पार्षद का टिकट नहीं दिया जाएगा. उनका इशारा महल की तरफ था. उन्होंने कहा कि टिकट के लिए ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष की अनुशंसा अहम होगी. संगठन स्तर पर अनुशंसा किए गए नामों को टिकट के लिए प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भेजा जाएगा. इसलिए टिकट की दावेदारी के लिए किसी नेता के दरवाजे पर दस्तक देने की बजाए अपने ब्लॉक, मंडलम व सेक्टर अध्यक्ष के पास विधिवत टिकट के लिए अपना आवेदन दें और उसमें बायोडाटा भी संलग्न करें. इस बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष इब्राहिम पठान भी मौजूद थे.

बढ़ेगा कदः कांग्रेस में टिकट वितरण काे लेकर हुए बदलाव से ब्लाक, मंडलम आैर सेक्टर अध्यक्षाें का कद बढ़ना तय है. क्याेंकि अब टिकट के दावेदाराें के लिए उनकी अनुशंसा का महत्व ज्यादा हाेगा.