Madhya PradeshNews

नये कृषि कानूनों से किसान स्थाई रूप से बंधुआ मजदूर हो जायेंगे – कमलनाथ

विधानसभा में नेता विपक्ष के रूप में अपने पहले भाषण के रूप में कमलनाथ ने नये कृषि कानूनों सवाल उठाया. कमलनाथ ने कहा कि इन नये कृषि कानूनों से उद्योगपति किसानों को खाद एवं बीज दिया जाएगा और किसान स्थाई रूप से बंधुआ मजदूर हो जाएगा. इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘‘मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि किसान बंधुआ मजदूर हो जाये, इसका सवाल ही पैदा नहीं होता. मैं एक-एक बात का जवाब दूंगा. कोई गलत संदेश न जाये इसलिए मैंने बीच में अपनी बात रखी.’’ इस पर कमलनाथ ने कहा कि मैं कोई गलत संदेश नहीं दे रहा हूं. जो कानून है, मैं केवल उसे बड़ी सरल भाषा में समझा रहा हूं. कमलनाथ ने कहा कि राज्यपाल का भाषण केवल गुमराह का और मीडिया का भाषण था और मैं इस प्रस्ताव का विरोध करता हूं.