Corona VirusMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश में एक दिन में नए 33 कंटेनमेंट जोन घोषित

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण एक दिन में 33 नए कंटेनमेंट घोषित करना पड़ा। प्रदेश में बुधवार को 1313 कंटेनमेंट इलाके थे, जो शुक्रवार को 1350 हो गए।

इब्राहिगंज में एक सप्ताह का लॉकडाउन

भोपाल के इब्राहिमगंज इलाके में कोरोना के बढ़ते दायरे को देखते हुए रविवार से इस इलाके को सील कर दिया जाएगा। यहां पर 12 जुलाई की सुबह से 19 जुलाई की रात तक टोटल लॉकडाउन कर दिया जाएगा।

एक दिन में 305 नए संक्रमित मरीज
गुरुवार को आई रिपोर्ट में 305 मरीजों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 16,341 तक पहुंच गई। एक्टिव मरीज भी 3475 हो गए हैं। इसके साथ ही छतरपुर में आज से 3 दिन के लिए लॉक डाउन हो गया है।

मुख्यमंत्री का ग्वालियर-संभाग दौरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ग्वालियर-चंबल संभाग के दौरे पर रहेंगे। वे यहां पर कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेंगे। सीएम इससे पहले यहां पर मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर चिंता भी जता चुके हैं।

5 और कोरोना संक्रमितों की मौत हुई
गुरुवार देर रात स्वास्थ्य विभाग ने 5 और लोगों की कोरोनो के संक्रमण के कारण मौत की पुष्टि की है। अब तक प्रदेश में कुल 634 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कुल 12 हजार 232 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। गुरुवार को 245 लोग ठीक हुए।

प्रदेश पांच की मौत
इंदौर में 3, भोपाल में 1 और अलीराजपुर में 1 मरीज की मौत हो जाने के बाद इस बीमारी से अब तक 634 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।