Madhya PradeshNational

कंप्यूटर बाबा के बयान से भड़का नेपाली और गोरखा समाज

इंदौर। कंप्यूटर बाबा के बयान भारत में रह रहे नेपालियों को खदेड़ देने के बयान से नेपाली और गोरखा समाज बेहद आहत और भड़का हुआ है। नेपाली संस्कृति परिषद का कहना है कि भारत में रहकर अपनी जीविका चला रहे नेपाली समाज के खिलाफ दिया गया बाबा का बयान बेहद निंदनीय है। परिषद कंप्यूटर बाबा से अपने इस बयान पर माफी मांगने की मांग करता है। इसके साथ ही परिषद ने कहा कि भारत में रह रहा नेपाली समाज खुद नेपाल प्रधानमंत्री के विवादित बयान की निंदा करता है।


कंप्यूटर बाबा द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर भारत में रहने वाले नेपाली समाज में रोष व्याप्त है। गुरुवार को नेपाली संस्कृति परिषद ने कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर बाबा से मांफी मंगवाने की मांग की है।


पिछले दिनों नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने भगवान राम और अयोध्या को लेकर एक बयान दिया था। उन्होंने कहा था- भगवान राम नेपाली थे, असली अयोध्या भी भारत में नहीं थी। यह काठमांडू के करीब छोटा सा गांव था। ओली के इस बयान का भारत में भारी विरोध किया गया। इसी विरोध प्रदर्शन के दौरान कंप्यूटर बाबा ने नेपाली प्रधानमंत्री का पुतला जलाया था। तब कंप्यूटर बाबा ने कहा था कि यदि ओली ने माफी नहीं मांगी तो हम भारत में रहने वाले नेपालियों को भारत से खदेड़ देंगे।


नेपाली संस्कृति परिषद ने कंप्यूटर बाबा के इस बयान का विरोध करते हुए कहा कि कंप्यूटर बाबा को इस प्रकार के बयान नहीं देना चाहिए। भारत में रहकर अपनी जीविका चला रहे नेपाली समाज के खिलाफ दिया गया बाबा का बयान बेहद निंदनीय है। नेपाली संस्कृति परिषद कंप्यूटर बाबा से अपने इस बयान पर माफी मांगने की मांग करता है। नेपाली संस्कृति परिषद के अध्यक्ष गुरुंग का कहना है कि भारत में रह रहा नेपाली समाज खुद नेपाली प्रधानमंत्री के बयान की निंदा करता है।