Madhya Pradesh

नेमावर हत्याकांड और ना जाने क्या होना है, शिवराज सरकार अपराधियों को बढ़ावा दे रही है

पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने नेमावर हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की. सोमवार को नेमावर पहुंचे कमलनाथ ने एक बार फिर इस हत्याकांड की CBI जांच की मांग की. कांगेस ने पीड़ित आदिवासी परिवार को 25 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई आखिरी तक लड़ेगी. उनका कहना है कि यह किसी एक परिवार का नहीं बल्कि समूचे आदिवासी समाज का मामला है.

कमलनाथ ने प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होने कहा कि प्रदेश में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं, उन्हें कानून का कोई डर नहीं है. बस यही कोशिश की जा रही है कि मामला दबा दिया जाए. उन्होंने सरकार पर नेमावर समेत अन्य कई जगहों के मामले दबाने का आरोप लगाया. उन्होंने कई ट्वीट करते हुए लिखा है कि सरकार मामले को दबाने की कितनी भी कोशिश कर ले, कमलनाथ हर कमजोर और सताए हुए व्यक्ति की आवाज बनेगा.