ना सास कम और ना बहु, दोनों ने किया ऐसा कांड की घरवालों की उड़ी हवाईयां
ग्वालियर: थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम दिगुवां में सास और बहू के बीच विवाद सप्ताह भर से चल रहा था. सोमवार को सुबह विवाद जहर खाने तक पहुंच गया. दोनों के बीच विवाद होने पर गेहूं में रखीं सल्फास की गोलियां निकाली फिर एक दूसरे को बताकर गटक लीं. हालत बिगड़ने पर दोनों को इंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया . ग्राम दिगुवां निवासी रामश्री (55) रामसेवक किरार का अपनी बहू मिथिलेश (30) पत्नी विक्रम किरार के साथ पिछले एक सप्ताह से पारिवारिक विवाद चल रहा था. सोमवार को सुबह सात बजे भी दोनों के बीच विवाद हुआ. इसके बाद बहू मिथिलेश गेहूं में रखी सल्फास की गोलियां लेकर आई और सास रामश्री को दिखाते हुए खा लिया. इसके बाद सास रामश्री भी गोलियां लाई और बहू को दिखाकर गटक लीं. कुछ देर में ही दोनों की तबियत बिगड़ी और जमीन पर गिर पड़ीं.
यह देख परिजन दोनों को इंदरगढ़ अस्पताल ले गए जहां से हालत नाजुक देखते हुए दोनों को ग्वालियर रैफर कर दिया गया. ग्वालियर में सास रामश्री की मौत हो गई. जबकि बहू की हालत अभी भी नाजुक है. वहीं थरेट थाना प्रभारी शशांक शुक्ला का कहना है कि हमें सूचना नहीं मिली है न कोई थाने में आया है. ग्वालियर में पीएम होने के बाद मर्ग डायरी आएगी और हम जांच शुरू कर देंगे.
सवाल यह है कि बहू ग्वालियर अस्पताल में है और अभी जिंदा है. बहू से पूछताछ करने से घटना का असल कारण पता चल सकता है. लेकिन पुलिस ग्वालियर बयान लेने क्यों नहीं जाना चाहती है. जबकि कई घटनाओं में पुलिस ऐसे मामलों में संबंधित के बयान लेने अस्पताल जाती है न कि किसी के थाने आने का इंतजार करती है.