Madhya Pradesh

मध्यप्रदेश में बाढ़ के हालात के बीच सेना ने संभाला मोर्चा, एनडीआरएफ- एसडीआरएफ की 255 टीम तैनात

भोपाल। मध्यप्रदेश में बाढ़ से बिगड़ते हालात के बीच सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है। छिंदवाड़ा में सेना के हेलिकॉप्टर ने एक युवक को रेस्क्यू कर उसकी जान बचायी। होशंगाबाद में भी सेना की कई टुकड़िया रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। प्रदेश में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 255 टीम तैनात कर दी गयी हैं। मौसम विभाग कह रहा है कि 31 अगस्त तक प्रदेश में मॉनसून का सिस्टम सक्रिय रहेगा और इसी तरह बारिश होती रहेगी. सरकार बाढ़ के हालात पर नजर बनाए हुए है।

सेना के हेलिकॉप्टर ने बचाई जान
छिंदवाड़ा के थाना चोरई क्षेत्र में नदी में फंसे युवक को हेलिकॉप्टर से बचाया गया। युवक 24 घंटे से नदी में फंसा था। सेना के हेलिकॉप्टर ने युवक को बचाया। सेना के साथ एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन भी मौजूद था। पेंच नदी में उफान आने से यहां बने माचागोरा डेम के 8 गेट खोल दिए गए थे जिससे चोरई गांव में भी पानी आ गया था। यहां मधु कहार नाम का युवक मछली पकड़ने गया था। होशंगाबाद में भी बाढ़ के हालात हैं। यही कारण है कि वहां भी सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। यहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। भोपाल से एनडीआरएफ की टीम भेजी गयी है। नरसिंहपुर की भी एक टीम होशंगाबाद में मौजूद है। एनडीआरएफ के साथ एसडीआरएफ की टीम भी मौजूद है। प्रदेश में 31 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। आने वाले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, गुना और अशोक नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने इन सभी संभागों में रेड अलर्ट जारी किया है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अजय शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में 31 अगस्त तक मॉनसून सक्रिय रहेगा। आने वाले 24 घंटे में भोपाल, होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, इंदौर, गुना और अशोक नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग ने इन सभी संभागों में रेड अलर्ट जारी किया है।

भोपाल में पुलिस ने बचायी युवक की जान
राजधानी भोपाल में पुलिस ने नाले में फंसे एक युवक की जान बचाई। यह मामला परवलिया थाना क्षेत्र का है। पुलिस को जब पता चला कि यहां एक नाले के बहाव में युवक फंस गया है, तो पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रस्सी की सहायता से युवक को नाले से निकाला।

हाई अलर्ट पर एसडीआरएफ का स्टेट कमांड सेंटर
भोपाल में बनाए गए एसडीआरएफ का राज्यस्तरीय कमांड सेंटर हाई अलर्ट पर है। यहां 24 घंटे में 500 कॉल आ चुके हैं। कमांड सेंटर की सूचना पर प्रदेश भर में 30 से ज्यादा रेस्क्यू ऑपरेशन किए गए। होशंगाबाद, नरसिंहपुर, भोपाल, सीहोर, छिंदवाड़ा, इंदौर उज्जैन विदिशा सहित 12 जिलों से सबसे ज्यादा फोन कॉल आ रहे हैं। प्रदेश भर में 255 टीम रेस्क्यू के काम में जुटी हुई हैं। टीम में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, होमगार्ड और सिविल डिफेंस के सदस्य तैनात हैं।