पगनेश्वर पुल के ऊपर से पानी आने से वाहनों की लंबी कतारें लगीं, नेशनल हाईवे बंद हुआ
भोपाल। रायसेन में बारिश थमने के बाद भी बेतवा नदी का पानी बढ़ता ही जा रहा है। नदी में इतना ज्यादा पानी है कि वह खेतों तक फैल गया है। रायसेन-सांची मार्ग पर पग्नेश्वर पुल से आगे एक पुलिया तक बेतवा नदी का बैक वाटर पहुंचने से उफान पर आ गई, जिससे नेशनल हाईवे-146 स्थिति रायसेन का विदिशा से सड़क संपर्क रविवार से टूटा हुआ है।
वहीं, कोड़ी- मेहगांव मार्ग पर मेहगांव की पुलिया पर भी आठ फीट से ज्याद पानी होने से विदिशा पहुंचना बंद हो गया है। इसके अलावा, सांची-विदिशा मार्ग पर कमापर मंदिर के पास भी सड़क पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है, जिससे इस मार्ग पर भी आवागमन प्रभावित हो रहा है। यहां वाहनों की लंबी लाइन लगने से जाम की स्थिति बन रही है।
चार दिन से बंद है जयपुर- जबलपुर मार्ग
बारना डेम के गेट बंद हो गए हैं, लेकिन बारना नदी के पुल पर अभी भी 10 से 12 फीट पानी बह रहा है, जिससे जयपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे-12 चार दिन से बंद चल रहा है। बारना नदी में नर्मदा नदी का बेकवाटर आने से उसका जल स्तर कम नहीं हो पा रहा है।
रेस्क्यू कर लाए गए 911 लोगों को शिविर में रोका
तीन दिन के भीतर रेस्क्यू कर लाए गए 911 लोगों को राहत शिविर में रोका गया है। एक दिन पहले सेना ने नर्मदा नदी में फंसे लोगों को बचाने के लिए मोर्चा संभाला था। करीब 61 लोगों को हेलीकाप्टर से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। नर्मदा नदी के जल स्तर में अब घट रहा है, लेकिन गांव में अभी पानी भरा हुआ है।