Gwalior newsMadhya Pradesh

बिना लाइसेंस के डेयरी चलाते मिले डेयरी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री

ग्वालियर: फूड सेफ्टी टीम ने मंगलवार को अभिहीत अधिकारी डिप्टी कलेक्टर दीपशिखा भगत के नेतृत्व में बिना लाइसेंस की डेयरी को सील कर दिया. शिवपुरी लिंक रोड स्थित आदर्श डेयरी के संचालक नरेंद्र कुमार मांडिल हैं जो दूध डेयरी व्यवसायी संघ के राष्ट्रीय महामंत्री हैं. यह जानकर टीम भी चौंक गई. यहां मावा और घी बनाने के बड़े-बड़े यंत्र लगे मिले और नकली मावा की सूचना पर टीम यहां पहुंची थी. डेयरी का लाइसेंस चेक किया गया तो मौके पर नहीं मिला. डेयरी संचालक ने बताया कि लाइसेंस लिया ही नहीं गया है. डिप्टी कलेक्टर ने टीम को सैंपलिंग के लिए कहा जिस पर मावा और घी का एक-एक सैंपल लिया गया. इसके बाद डेयरी को सील कर दिया गया.

अभिहीत अधिकारी दीपशिखा भगत ने बताया कि नरेंद्र मांडिल बिना लाइसेंस के डेयरी का संचालन करते पाए गए और नकली मावा की सूचना पर यह जांच की गई. यहां से मावा और घी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. बिना लाइसेंस के अवैध संचालन पर डेयरी को सील कर दिया गया है. वहीं महाराजपुरा स्थित वर्धानम एग्रो प्राइवेट लिमिटेड की दाल मिल से मसूर दाल का सैंपल लिया गया. कार्रवाई में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रवि शिवहरे, लोकेंद्र सिंह,लखनलाल कोरी व निरूपमा शर्मा उपस्थित रहीं. इस मामले में नरेंद्र मांडिल ने बताया कि जून में लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया था और लॉकडाउन में यह निर्देश आए थे कि आवेदनों को लाइसेंस दिया जाएगा. कार्रवाई जबरन की गई है.