नरोत्तम मिश्रा बने खतरों के खिलाड़ी, देखें वीडियो
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश बाढ़ और बर्बादी लेकर आई है. बारिश के बाद आई बाढ़ के चपेट में दर्जनों गांवों के हजारों लोग आए हैं. राज्य में उफनती नदियों ने कई पुलों को ध्वस्त कर दिया है, वहीं हजारों लोग बेघर हो गए हैं. इसी बीच रेस्कयू ऑपरेशन पर निकले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे खतरों के खिलाड़ी प्रोग्राम के कंटेस्टेंट्स के जैसे हेलीकॉप्टर से उड़ते नजर आ रहे हैं.
दरअसल, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बुधवार को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र दतिया में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे थे. यहां कोटरा गांव में उन्हें 9 लोगों के बाढ़ के पानी में फंसे होने की जानकारी मिली. इनमें 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल थे. चूंकि, नरोत्तम मिश्रा इसी क्षेत्र से विधायक भी हैं, वे मोटर बोट के जरिए इलाके में पहुंचे. यहां सभी लोग छत पर थे और नीचे का पूरा इलाका बाढ़ में डूब गया था.
मोटर बोट से मिश्रा किसी तरह छत पर गए जहां लोग फंसे हुए थे. अजीबोगरीब बात ये है कि मिश्रा ने यहां लोगों को बोट से रेस्क्यू करने के बावजूद एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर बुलाया. इसके बाद सभी लोगों को वहां से निकाला गया. इस दौरान खुद नरोत्तम मिश्रा को भी हेलीकॉप्टर से लिफ्ट कराया गया. इतना ही नहीं गृहमंत्री ने इस दौरान एयरफोर्स के जवानों से एक वीडियो भी शूट करवाया.