BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

नकुलनाथ आज करेंगे लोकसभा के लिए नामांकन दाखिल, पिता कमलनाथ ने लिखा छिंदवाड़ा वासियों के नाम संदेश, पढ़ें…

भोपाल : लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आज छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ पिता कमलनाथ, मां अलकानाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी मौजूद रहेंगे। इसी बीच नकुलनाथ के पिता कमलनाथ ने छिंदवाड़ा वासियों के नाम एक संदेश लिखा है।

कमलनाथ का छिंदवाड़ा वासियों के नाम संदेश

पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के लोगों के लिए एक संदेश लिखा है। संदेश में उन्होंने लिखा कि प्रिय छिंदवाड़ा वासियो, आज छिंदवाड़ा सांसद श्री नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करेंगे। उनके साथ प्रदेशभर के कांग्रेस नेता और हज़ारों कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। मैं और पूरा छिंदवाड़ा परिवार इस ऐतिहासिक अवसर का साक्षी बनेगा। आइये हम नामांकन की प्रक्रिया के साथ देश में एक नई राजनीति की शुरुआत करें। जय कांग्रेस, विजय कांग्रेस।

मौजूद रहेंगे कांग्रेस नेता

नकुलनाथ लोकसभा चुनाव के लिए आज नामांकन दाखिल करेंगे। वो छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए कलेक्ट्रेट में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उनके साथ कई कांग्रेस नेता भी शामिल रहेंगे। नकुलनाथ के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ उनके साथ पूर्व सांसद अलकानाथ, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

छिंदवाड़ा में कांग्रेस की रैली

बता दें कि छिंदवाड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए नकुलनाथ का आज नामांकन पत्र दाखिल होना है। लेकिन उससे पहले नकुलनाथ छिंदवाड़ा में एक रैली करेंगे। रैली के साथ वो जनसभा को संबोधित भी करेंगे। उनकी इस रैली में कांग्रेस नेता के साथ साथ काग्रेंस कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। जिसमें खुद उनके पिता कमलनाथ और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी भी शामिल रहेंगे।