फूलबाग गुरूद्वारे से शुरू हुआ नगर कीर्तन
ग्वालियर: गुरु गोविंद सिंह जी का 353 वां प्रकाश उत्सव 20 जनवरी को हर्षोल्लास से मनाया जाएगा. सिख समाज ने प्रकाश उत्सव मनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं. रविवार (17 जनवरी) को दोपहर 2 बजे से प्रकाश उत्सव के अंतर्गत शहर में नगर कीर्तन शुरू हो गया है. यह नगर कीर्तन फूलबाग गुरुद्वारा से शुरू हुआ है, जो नदी गेट, जयेंद्रगंज, घोड़ा चौक, ऊंट पुल, पाटनकर बाजार, दौलतगंज, महाराजा बाड़ा, सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, राम मंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, शिंदे की छावनी, एमएलबी रोड होते हुए रात 8 बजे फूलबाग पहुंचेगा. गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी की सख्त हिदायत है कि कोई भी नगर कीर्तन में नशा करके शामिल न हो. 500 से अधिक लोग नगर कीर्तन में शामिल हैं. नगर कीर्तन के लिए प्रशासन से मंजूरी ले ली गई है. शहर में जगह-जगह नगर कीर्तन जुलूस का भव्य स्वागत किया जा रहा है.
गौरतलब है कि शहर के सभी गुरुद्वारों में गुरु गोविंद सिंह का 353 वां प्रकाश उत्सव के लिए विशेष सजावट की गई है. फूलबाग स्थित गुरुद्वारे पर भी विशेष विद्युत सज्जा की गई है. श्री गुरुनानक देव गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी, फूलबाग के अध्यक्ष एचएस कोचर, सचिव कृपाल सिंह ने बताया कि प्रकाश उत्सव के अंतर्गत 18 जनवरी से अखंड पाठ साहिब सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा. 20 जनवरी को भोग श्री अखंड साहिब सुबह 8:30 बजे लगेगा. 19 जनवरी को शाम 7 बजे से रात 9:30 बजे तक एवं 20 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक कीर्तन दरबार सजेगा. भाई जसविंदर सिंह (अमृतसर) एवं जसप्रीत सिंह हुजूरी रागी गुरुद्वारा फूलबाग कीर्तन जत्था के प्रमुख रहेंगे. प्रचारक हरप्रीत सिंह अलोगो (खडूर साहब), जितेंदर सिंह हजूरी ग्रंथी गुरुद्वारा फूलबाग होंगे. गुरु संगतों के मुख्य सेवादार बाबा सेवा सिंह, सेवादार बाबा लक्खा सिंह, कार सेवा गुरुद्वारा दाताबंदी छोड़ किला ग्वालियर हैं. गुरुद्वारे में सुबह 9 से शाम 7 बजे तक लंगर जारी है. प्रकाश उत्सव के अवसर पर यह अटूट लंगर और भी अधिक बड़े पैमाने पर चलाया जाएगा.