Madhya PradeshNational

वाह री बीजेपी सरकार: मर्डर केस में हो चुकी है जिसे सजा उसे अब बनाया गया युवा मोर्चा का प्रदेश मंत्री

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रदेश में संगठनात्मक बदलाव कर रही है. मिशन 2022 को लेकर बीजेपी की यूथ विंग भाजयुमो ने प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है. कार्यकारिणी में बीजेपी ने कुख्यात गैंगस्टर अरविंद राज त्रिपाठी को मंत्री बनाया है. मर्डर समेत 16 गंभीर मुकदमों का आरोपी त्रिपाठी को अहम पद दिए जाने के बाद हड़कंप मच गया है.

भाजयुमो ने सोमवार को प्रदेश कार्यकारिणी के 26 पदाधिकारियों की सूची जारी की है. इसमें काकादेव निवासी अरविंद राज त्रिपाठी उर्फ छोटू त्रिपाठी को शामिल करने पर विवाद खड़ा हो गया है. त्रिपाठी काकादेव थाने में हिस्ट्रीशीटर हैं. उनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं. एक मामले में तो उनकी सजा भी हो चुकी है और जेल में रहकर आए हैं. हालांकि, त्रिपाठी का दावा है कि 15 मामलों में वे बरी हो चुके हैं, जबकि एक अन्य मामला हाईकोर्ट में लंबित है.

भारतीय जनता युवा मोर्चा ने डॉ शिवबीर सिंह को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. बताया जा रहा है कि सिंह का भी इतिहास दागी रहा है. शिवबीर का नाम पिछले दिनों उस समय सुर्खियों में आया था जब एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश को पुलिस कस्टडी में भगाने के मामले में एक वीडियो वायरल हुए जिसमें वह भी नजर आया था. माना जाता है कि शिवबीर सिंह ने इस घटना में आरोपी का साथ दिया था. हालांकि साक्ष्य के अभाव में पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकी.