सम्पत्तिकर जमा कराने घर-घर दस्तक दे रहा नगर निगम
ग्वालियर: नगर निगम ग्वालियर द्वारा सम्पत्तिकर वसूली के लक्ष्य की पूर्ति एवं आमजनों की सुविधा के लिए वार्ड वार शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में संबंधित वार्ड व क्षेत्र के नागरिक अपने भवन व सम्पत्ति का कर जमा कर शहर विकास में भागीदार बनेंगे.
नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा के निर्देश पर नगर निगम द्वारा निम्नानुसार वार्डो में सम्पत्तिकर शिविर का आयोजन किया गया है. इन शिविरों के साथ ही अन्य वार्डों में कर संग्रहक एवं वसूली प्रभारियों द्वारा बडे बकायदारों के यहां निवास अथवा प्रतिष्ठान स्थ्ल पर जाकर सम्पत्तिकर की वसूली की जा रही है. जिसके तहत आज गुरुवार को वार्ड क्रमांक 53 में कर संग्रहक श्री कमल चतुर्वेदी तथा श्री नरेंद्र गुर्जर द्वारा 1 लाख 93 हजार 500 के नगद राशि की रसीद जारी की गयी. वहीं वार्ड 58 में सहायक राजस्व निरीक्षक श्री जगन अग्रवाल एवं श्री इरशाद खान द्वारा 77 हजार 777 रुपए की नगद वसूली की गई। इसके साथ ही सहायक संपत्ति कर अधिकारी श्री रमेश शर्मा, सहायक राजस्व संरक्षक श्री जगन अग्रवाल के सहयोग से वार्ड 59 के कर संग्रहक श्री इरशाद खान द्वारा 1 लाख रुपए का चेक प्राप्त किया। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 6, वार्ड क्रमांक 32 में 21,321 का चेक प्राप्त किया.
इसके साथ ही आज दिनांक 18.03.2021 को वार्ड 59 में सरिता काॅनवेन्ट स्कूल, नहर वाली माता रोड पर शिविर का आयोजन कर सम्पत्तिकर की वसूली की गई. वहीं दिनांक 20.03.2021 को वार्ड 21 पंचषील नगर, पार्क के सामने शिविर का आयोजन किया जाएगा. जिसमें क्षेत्र के नागरिकगण अपना सम्पत्तिकर जमा कर सकते हैं.