MP : “ऑपरेशन नीमच आई” के तहत शहर में लगे 403 CCTV, कुल 1500 कैमरे लगाए जाने का लक्ष्य…
नीमच : मध्य प्रदेश के नीमच जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए एसपी अंकित जायसवाल द्वारा लगभग एक माह पूर्व “ऑपरेशन नीमच आई” की शुरुआत की गई थी। इस ऑपरेशन के तहत जिले में अब तक जन सहयोग से 403 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं। वहीं एसपी का लक्ष्य है कि पूरे जिले में 1500 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।
अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पहल की शुरूआत
“ऑपरेशन नीमच आई” को लेकर एसपी अंकित जायवाल ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस पहल की शुरूआत की गई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल, मुख्य चौराहों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं, जिनकी टीवी स्क्रीन थानों में लगाई गई है। जहां से हर एक गतिविध की नजर पुलिस के द्वारा रखी जाएगी।
पुलिस थाने में लगाई गई टीवी स्क्रीन
जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस पहल की शुरूआत की गई है। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि फिलहाल मुख्य चौराहों पर कैमरे लगाए गए है जिनकी टीवी स्क्रीन थानों में लगाई गई है। जहाँ से हर एक गतिविधि की नजर पुलिस के द्वारा रखी जायेगी।
अब धार्मिक स्थलों, देहात और हाईवे पर सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य
नीमच जिले के एसपी अंकित जायसवाल का कहना है कि इस ऑपरेशन के तहत अब अगला टारगेट धार्मिक स्थलों, देहात और हाईवे पर सीसीटीवी लगाया जाना है, जिससे यहां की भी हर गतिविधियों पर भी नजर बनाए रखी जा सके। वहीं इस ऑपरेशन को लेकर एसपी का मानना है कि कैमरे लगाए जाने से अपराधों पर तो अंकुश लगेगा ही साथ ही पुलिस को साक्ष्य इकट्ठा करने में भी मदद मिल सकेगी।