BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP : अतिथि शिक्षकों-कर्मियों के लिए राहत भरी खबर, मानदेय भुगतान करने के निर्देश, आयुक्त ने अधिकारियों को लिखा पत्र…

 भोपाल : मध्य प्रदेश के स्कूलों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों-कर्मियों के लिए अच्छी खबर है। जल्द विभाग द्वारा मानदेय का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए आयुक्त लोक शिक्षण ने स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को पत्र लिखा है और मानदेय भुगतान के निर्देश दिए है।

आयुक्त ने आहरण संवितरण अधिकारियों को लिखा पत्र, जल्द होगा मानदेय का भुगतान

दरअसल, मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत कार्यरत अतिथि शिक्षकों को उनके मानदेय भुगतान के संबंध में आयुक्त लोक शिक्षण ने पत्र लिखकर निर्देश जारी किये हैं। यह पत्र स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों को लिखा गया है। कोषालय अधिकारियों द्वारा IFMIS के आधार पर मिलान और परीक्षण कर ही केवल रिक्त पद के विरुद्ध ही विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के मानदेय का भुगतान किया जायेगा। मानदेय भुगतान के संबंध में वित्त विभाग ने आयुक्त लोक शिक्षण और संचालक कोष एवं लेखा को भी पत्र लिखकर इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं।

शासकीय माध्यमिक शालाओं को मिला फर्नीचर

प्रदेश में शासकीय माध्यमिक शालाओं में समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत फर्नीचर (डेस्क एवं बैंच) प्रदान किया जा रहा है। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने संबंधित जिला कलेक्टर-सह-जिला मिशन संचालक को पत्र लिखकर आवश्यक निर्देश जारी किये हैं। इस संबंध में संबंधित माध्यमिक शालाओं के प्रिंसिपल और संस्था प्रभारियों को भी निर्देश जारी किये गये हैं। उन्हें शाला को दिये जाने वाले फर्नीचर की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिये कहा गया है। अब तक शालाओं को 58 हजार 553 सेट प्रदाय किये जा चुके हैं।