BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNews

MP : जमीन बंटवारे के नाम पर पटवारी ले रहा था रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार…

भोपाल : सरकार के सख्त एक्शन के बाद भी सरकारी अधिकारियों – कर्मचारियों का रिश्वत लेना बंद नहीं हो रहा है, आज एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस उज्जैन की टीम ने पटवारी को 7000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। उज्जैन लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नीमच जिले के ग्राम घसुंडी बामनी के रहने वाले फरियादी पारसमल शर्मा ने उज्जैन लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत की थी कि हल्का नंबर 5 पटवारी दिनेश चोरडिया उनकी जमीन के बंटवारे के नाम पर 21000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

लोकायुक्त की ट्रेप में फंसा पटवारी

शिकायत में फरियादी ने लिखा कि पटवारी ने तीन किस्त पहले ही ले ली मगर अब वह चौथी किस्त में 7000 रुपए और मांग कर रहा है जो मैं उसे नहीं देना चाहता, शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने जाँच की और फिर फरियादी को टेप रिकॉर्डर देकर पटवारी की रिश्वत मांगने की पुष्टि की।

रिश्वत (Bribe) लेते पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

पुष्टि हो जाने के बाद लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने ट्रेप प्लान की और आज दिन में ग्राम घसुंडी बामनी पहुंचकर पटवारी को 7000 रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।