MP : मोहन कैबिनेट बैठक सम्पन्न, लिए गए कई अहम फैसले, युवाओं को रोजगार और किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस…
भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज मंगलवार को सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में अहम कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई । वर्ष 2025 में होने वाली इस पहली बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा की गई । इसके अलावा किसानों की आय दुगुनी करने के साथ युवाओं के रोजगार लेकर भी बड़े फैसले लिए गए । कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मोहन कैबिनेट बैठक के फैसलों की जानकारी दी।
बैठक में 16 वें फाइनेंस कमिशन को लेकर भी चर्चा की गई। यूनियन कार्बाइड के कचरे जलाए जाने को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि कोर्ट ने 6 हफ्ते का समय दिया है सामाजिक लोगों और बुद्धिजीवी से चर्चा की जाएगी।सीएम ने सभी संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों से सिंहस्थ 2028 की तैयारियों के सम्बन्ध में चल रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
कैबिनेट बैठक में लिए गए ये अहम फैसले
- कैबिनेट ने 12 जनवरी स्वामी विवेकानंद जयंती से ‘स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन’ शुरू करने का फैसला किया है। इसमें तीन विभाग की भागीदारी रहेगी।इसका मकसद युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा। इस मिशन के माध्यम से युवाओं को शिक्षा, कौशल और रोजगार के क्षेत्र में जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।मूल रूप से तकनीकी शिक्षा कौशल विभाग इसे हेड करेंगे।अंतर्गत दिव्यांग, किसान परिवार, युवतियां और सामाजिक-आर्थिक रूप से पिछड़े युवाओं पर फोकस
- किसानों की आय को दोगुनी करने को लेकर, मछली उत्पादन और दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में काम किया जाएगा। दूध की पैकिंग से लेकर दूध की चिलिंग तक की प्रक्रिया के लिए काम करेंगे।
- मध्यप्रदेश स्टेट कॉपरेटिव डेयरी फेडरेशन और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के बीच अनुबंध होगा। इसमें प्रोफेशनल लोगों को जोड़ा जाएगा। इसमें दूध के उत्पादन के लिए साथ-साथ उसकी पैकेजिंग के लिए मार्केटिंग को भी शामिल किया गया है। सांची ब्रांड को पूरे देश में पहचान बनाने के लिए काम किया जाएगा। ये किसान की आमदनी बढ़ाने का एक बहुत बड़ा जरिया हो सकता है।दूग्ध का संकलन अभी 10 लाख है, इसे हम 20 लाख करेंगे। कुल वार्षिक आय 1700 करोड़ से बढ़कर 3500 करोड़ तक हो जाएगी।सांची ब्रांड को एक महत्वपूर्ण ब्रांड बनाएंगे।
- रोजगार सृजन करने का भी अवसर होगा,सही नस्ल के पशुधन की खरीदे इसके लिए भी सरकार काम कर रही है। उनको लोन दिलवाने का भी काम सरकार करेगी। हर गांव के भीतर एक सहकारी समिति भी होना चाहिए, जिसमें दूध उत्पादन हर गांव में होना चाहिए। 5 साल के लिए 1500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट किया जाएगा।
- एससी, एसटी युवाओं को कोचिंग देने के साथ गैर एससी-एसटी स्टूडेंट्स को भी कोचिंग देने का काम किया जाएगा। युवाओं से संवाद करने और क्षमता बढ़ाने का काम होगा। आवश्यक वित्तीय प्रबंध किए जाएंगे। कलेक्शन सेंटर की संख्या और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। पशुधन खरीदने के लिए कोऑपरेटिव सेक्टर के माध्यम से लोन दिलाने का काम किया जाएगा।
- अगले पांच साल में मध्य प्रदेश सरकार 1500 करोड़ का खर्च करेगी।
- गांव में पशुधन के साथ उसके गोबर से खाद कैसे बनाना है और उससे आर्गेनिक खेती कैसे करें इसके लिए भी गांव के किसानों को तैयार करेंगे।
- कैबिनेट बैठक में 16वां फाइनेंस कमीशन आ रहा है। फाइनेंशियल सपोर्ट केंद्र से मिले इसके लिए चर्चा हुई है। मुख्यमंत्री ने सभी विभागों को किस प्रकार से 5 साल के भीतर फाइनेंस कमीशन की तरफ से फंड मिल सकता है, इस पर काम करने को कहा है। युवाओं को नई दिशा और कौशल का सही जानकारी दी जाए। इसके लिए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए काम किया जा रहा है।
कैबिनेट के बाद सीएम लेंगे कई अहम बैठकें
आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक के साथ मुख्यमंत्री अलग-अलग विभागों की समीक्षा भी करेंगे। दोपहर 3 बजे से गौशालाओं के गोवंश तो अनुदान राशि के वृद्धि के संबंध में और दोपहर 3:30 से ऊर्जा विभाग की समीक्षा बैठक करेंगे। 4:30 से सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग की मीटिंग आयोजित होगी।