BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

MP : हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बीजेपी की बैठक में अहम निर्णय, पहली बार सरकार सभी ज़िलों को देगी पुलिस बैंड, डेढ़ करोड़ घरों में पहुँचाया जाएगा तिरंगा…

भोपाल : आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में हर घर तिरंगा अभियान सहित अन्य आगामी अभियानों एवं कार्यक्रमों को लेकर अहम बैठक हुई। इस बैठक में सीएम डॉ. मोहन यादव, प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश मोर्चा अध्यक्ष एवं महामंत्री, संभाग प्रभारी, जिला अध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा “हर घर तिरंगा अभियान” के जिला प्रभारी व सह-प्रभारी उपस्थित रहे।

सीएम डॉ. मोहन यादव ने दी अहम फ़ैसलों की जानकारी

बैठक के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 15 अगस्त राष्ट्रीय पर्व है इस पर्व के अवसर पर बीजेपी देशभर में तिरंगा अभियान चला रही है। ये अभिनंदनीय प्रयास है और हमारी कोशिश है कि प्रदेशभर में घर घर पर तिरंगा फहराया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार इस कार्यक्रम में सहयोग करेगी। शहरों में महत्वपूर्ण स्थानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। सभी ज़िला केंद्रों पर प्रभारी मंत्रियों द्वारा झंडावंदन किया जाएगा। इसी के साथ प्रदेश में पहली बार सभी 55 जिलों में पुलिस बैंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हैं। नगर स्तर पर स्थानीय शासन मंत्री, ग्रामीण स्तर पर पंचायत मंत्री इस काम को देखेंगे। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, खेल और युवा और संस्कृति विभाग सभी मिलकर इस कार्यक्रम में हिस्सेदारी करेंगे। 

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी भी धूमधाम से मनाई जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि ’15 अगस्त के साथ ही 10 अगस्त को 25 हज़ार स्थानों पर एक साथ रक्षाबंधन का कार्यक्रम होने जा रहा है। नारी सशकक्तिकरण के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में लाडली बहनों के खाते में 1250 और 250 रूपए राशि मिलाकर 1500 रूपए सिंगल क्लिक से ट्रांसफ़र होंगे और कार्यक्रम में हिस्सेदारी भी होगी। इसी के साथ हम जन्माष्टमी भी उल्लासपूर्वक मनाने की तैयारी कर रहे हैं। भगवान श्री कृष्ण का मध्यप्रदेश से भी गहरा रिश्ता रहा है इसलिए जन्माष्टमी पर भी संस्कृति विभाग को जोड़कर धूमधाम से उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं। अगस्त का पूरा महीना आनंद से बीते ये प्रयास किए जा रहे हैं। इसी के साथ हमने एक और महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। अब तक फसलों के नुक़सान का आँकलन और रिपोर्ट पटवारी द्वारा ही दी जाती थी लेकिन अब हर पंचायत में वॉलंटियर तय किया जाएँगे और वो मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करके फसलों के नुक़सान की जानकारी देंगे। ये वीडियो रिकॉर्ड हमेशा के लिए दस्तावेज के रूप में भी सुरक्षित रहेंगे।’

वीडी शर्मा ने बताया ‘बीजेपी चलाएगी विभिन्न अभियान’

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि ‘आज बीजेपी की प्रदेश की महत्वपूर्ण बैठक हुई है। ये बैठक विशेषतौर पर तिरंगा अभियान को लेकर की गई। स्वतंत्रता दिवस पर हम 64523 बूथों पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू कर रहे हैं। इसी के साथ मध्य प्रदेश के लगभग 1.5 करोड़ घरों में तिरंगा पहुंचाने की तैयारी की है। हर घर हर व्यक्ति को तिरंगा उपलब्ध हो इसके लिए भी व्यवस्था की गई है। हर बूथ और मंडल पर बीजेपी के कार्यकर्ता तिरंगा पहुँचाएँगे। तिरंगा यात्रा के साथ युद्ध स्मारकों पर पुष्पांजलि और विभाजन विभीषिका को लेकर कार्यक्रम होंगे। बीजेपी युवा मोर्चा 11,12 और 13 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकालेगा। 12,13,14 अगस्त को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और युद्ध स्मारकों पर श्रद्धांजलि और पुष्पांजलि कार्यक्रम होंगे। 14 अगस्त को सभी जिलों में भारत विभाजन विभीषिका दिवस है। 14 अगस्त को युवाओं को विभाजन की विभाषिका को याद दिलाने के लिए प्रदर्शनी और अन्य कार्यक्रम जिला स्तर पर कार्यक्रम होंगे। 13,14,15 अगस्त को तीन दिन सभी कार्यकर्ता जनता के साथ मिलकर घर घर तक तिरंगा पहुँचाएँगे। इसी के साथ सेल्फी विथ तिरंगा कार्यक्रम भी सोशल मीडिया पर चलाया जायेगा।’