BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsTOP STORIESVia Social Media

MP : हरदा को मिली इतने करोड़ की सौगात, भीषण अग्निकांड को याद करते हुए सीएम मोहन यादव ने क्या कहा?

भोपाल : नर्मदा जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया. नर्मदा जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरदा में कार्यक्रम के दौरान 316 करोड़ के लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हरदा में विशाल गौशाला के साथ-साथ औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था भी शुरू की जाएगी.

इस दौरान विशाल विगर्भा घाट का लोकार्पण किया गया. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश की सरकार लगातार गरीब, युवा, किसान और महिलाओं के लिए काम कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आने वाले समय में बजट में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए बड़ी योजना तैयार कर रही है.

मध्य प्रदेश के लिए नर्मदा लाइफलाइन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा नेताओं की मांग पर हरदा में गौशाला का निर्माण करने और नया आईटीआई खोले जाने की भी घोषणा की है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि नर्मदा नदी के माध्यम से 40 लाख हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होती है. मध्य प्रदेश के लिए नर्मदा लाइफलाइन है.

हरदा के अग्निकांड को सीएम ने किया याद

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि हरदा में भीषण अग्निकांड हुआ था. उस दौरान उज्जैन नर्मदापूरम, भोपाल, देवास और आसपास के सभी जिलों से सहायता बुलवाई गई और लोगों की जीवन बचाने का काम किया गया. इसके बाद सरकार ने फैसला लिया है कि ऐसी आपातकालीन स्थिति में हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज के माध्यम से भी राहत पहुंचाई जाएगी.