BhopalBusinessFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP: ‘सरकार को आंकड़े छोड़कर…’, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट से पहले कमलनाथ ने CM मोहन यादव से की ये मांग…

भोपाल : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इसी महीने आयोजित होने वाली ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि सरकार को आंकड़े छोड़कर यह तय करना चाहिए कि कितनी समय सीमा में कितने बेरोजगारों को सरकार नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बेरोजगारी पर चिंता जताते हुए सरकार पर निशाना साधा, जिसपर बीजेपी ने पलटवार किया है. 

भोपाल में 24-25 फरवरी को ‘ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ हो रही है, जिसमें देश-विदेश के बड़े उद्योगपति शामिल होंगे. इसमें प्रधानमंत्री रेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन्वेस्टर समिट को लेकर कहा कि प्रदेश की जनता को इससे काफी आशा है. आम आदमी को निवेश के आंकड़ों से ज्यादा इस बात से मतलब है कि यह समिट प्रदेश के नौजवानों को कितनी नौकरी और रोजगार देती है. 

कमलनाथ ने क्या कहा?
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने यह भी कहा है कि सरकार से आग्रह है कि रोजगार का लक्ष्य तय किया जाना चाहिए और समय सीमा में रोजगार उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ में प्रदेश में करीब 33 लाख पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या बताते हुए कहा कि इंजीनियरिंग, मेडिकल से ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार रोजगार के लिए घूम रहे हैं. इनकी संख्या काफी अधिक है, जबकि सरकार ऊंट के मुंह में जीरे के समान रोजगार दे रही है.

कमलनाथ को चिंता की जरूरत नहीं- बीजेपी
वहीं कमलनाथ के बयान पर प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा का कहना है कि प्रदेश और देश सुरक्षित हाथों में है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने झूठी घोषणाओं के दम पर एक बार चुनाव जीत लिया था, लेकिन किसानों के साथ जो धोखा किया है वह प्रदेश की जनता जीवन भर नहीं भूल सकती है. विष्णु दत्त शर्मा ने यह भी कहा कि सरकार जो काम कर रही है उसके परिणाम आने वाले दिनों में सुखद आएंगे.