Madhya PradeshNews

सरकार अगले 6 महीने तक नहीं करवा सकती निकाय चुनाव

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कल एक याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जवाब दलब करने के निर्देश दिए थे. जवाब में निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में फिलहाल नगरीय निकाय चुनाव आयोजित नहीं कराए जाने की बात कही थी. अब इस मुद्दे पर सरकार ने भी अपना पक्ष रखा है. प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर सरकार की तरफ से जवाब दिया.

6 महीने नहीं करवा सकते निकाय चुनाव

नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से जब प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि ”फिलहाल प्रदेश में अभी 6 महीने तक चुनाव नहीं कराए जा सकते. निकाय चुनाव कराने के लिए पूरी प्रक्रिया को दोहराना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि सरकार चाहती थी जनवरी में हो चुनाव लेकिन कुछ लोग आरक्षण और रोटेशन को लेकर हाईकोर्ट गए, जहां से फिलहाल स्टे लगा हुआ है. इसके अलावा भी अभी कई और प्रक्रियाएं है जिन्हें पूरा करने में कम से कम 6 महीने लगेंगे. ”