MP : पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवाओं का प्रदर्शन, पुलिस ने लिया हिरासत में, कमलनाथ ने BJP सरकार पर साधा निशाना…
भोपाल : एक तरफ मध्य प्रदेश सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है उधर दूसरी तरफ परीक्षा को रद्द करने की मांग शुरू हो गई है। पटवारी भर्ती परीक्षा को निरस्त करने के लिए आज प्रदेश के युवाओं ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन किया, उनकी योजना वल्लभ भवन का घेराव करने की थी लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया, उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छात्रों के समर्थन में उतर आये हैं।
पटवारी भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर युवाओं ने किया प्रदर्शन
NEYU यानि नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के बैनर तले आज प्रदेश के सैकड़ों युवा भोपाल में इकट्ठा हुए , ये सभी ज्योति टाकीज के पास एक एक कर जुटे और यहाँ से रैली की शक्ल में वल्लभ भवन की तरफ बढे, इनके हाथों में नारे लिखी तख्तियां थी , ये परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। उनका आरोप है पटवारी भर्ती में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।
व्यापम चौराहे के पास पुलिस ने लिया हिरासत में
युवाओं के प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर थी, उसने कर्मचारी चयन मंडल कार्यालय की तरफ जाने वाले रास्ते पर बैरीकेडिंग कर दी थी। प्रदर्शनकारी युवा जैसे ही व्यापम चौराहे पर पहुंचे पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया और फिर विरोध करने पर उन्हें हिरासत में लेकर पुलिस वैन से पुलिस थाने भेज दिया। प्रदर्शन करने वाले युवाओं में बड़ी संख्या में महिला भी शामिल थी।
युवाओं का आरोप, लाखों रुपये में पेपर खरीदने वालों को मिल रही नियुक्तियां
प्रदर्शन को लीड कर रही यूनियन का कहना था कि बिना निष्पक्ष जांच के सरकार ने क्लीन चिट दे दी और पटवारियों की नियुक्तियां करने जा रही है ये गलत है। इन नियुक्तियों पर रोक लगना चाहिए, उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें बड़ा भ्रष्टाचार किया गया है। प्रदर्शनकारी युवाओं का आरोप है कि बिना जांच रिपोर्ट जारी किए सरकार पिछले दरवाजे से 10 से 15 लाख में पेपर खरीदने वालों को नियुक्ति दे रही है, जो दूसरे अभ्यर्थियों के साथ धोखा है, यदि सरकार निष्पक्ष जांच कराती तो कई लोग जेल में होते।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ समर्थन में, सरकार पर साधा निशाना
उधर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ इन छात्रों के समर्थन में उतर आये हैं, उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा- मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरी की भर्तियों में हो रहे भ्रष्टाचार और बहुत से सरकारी पदों पर भर्ती ना होने के खिलाफ प्रदेश के नौजवान आज भोपाल में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इन युवकों की मांग है कि पटवारी भर्ती परीक्षा को दी गई क्लीन चिट सही नहीं है और गलत तरीके से पास हुए लोगों पर कार्यवाही की जाए। प्रदेश में शिवराज सरकार के दौरान लगातार नौजवान यह मुद्दे उठाते रहे और डॉक्टर मोहन यादव सरकार में भी युवाओं को सरकारी नौकरियों में होने वाले इस भ्रष्टाचार और सरकार के उदासीन रवैये से जूझना पड़ रहा है। मध्य प्रदेश का नौजवान बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी उदासीनता की तिहरी मार से परेशान है। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि भाजपा सरकार ने युवाओं को नौकरी न देने का मन बना लिया है और प्रदेश को भ्रष्टाचार के रास्ते पर धकेल दिया है।