BhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNews

MP : दूषित पानी बना गांव वालों के लिए मुसीबत, बुखार और पेट दर्द की समस्या से घिरे ग्रामीण…

भोपाल : मध्य प्रदेश के नर्मदा पुरम जिले से गंभीर समस्या सामने आ रही है, जहां दूषित पानी लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। दरअसल, जिले के माखननगर तहसील अंतर्गत आने वाले काजलखेड़ी और माना गांव के लोग पेट दर्द, बुखार जैसी समस्याओं से काफी ज्यादा परेशान हैं। आए दिन यहां इन बीमारियों का नया मरीज सामने आ रहा है जोकि स्वास्थ्य विभाग के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बना हुआ है। फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी घरों में पहुंचकर बीमार लोगों को उपचार दे रही है। हालांकि, कुछ लोग स्थानीय अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं तो कुछ लोग बाहर जाकर अपना ट्रीटमेंट करवा रहे हैं।

बरती गई लापरवाही

आजकल पेट दर्द और बुखार के मरीजों की संख्या इलाके में अचानक से बढ़ गई है। जिसका कारण यहां का पानी बताया जा रहा है। दरअसल, कुछ दिन ही पानी का सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लैब में भेजा गया था। वहीं, भोपाल पीएचई विभाग लैबोरेट्री की जांच रिपोर्ट में इन गांवों के पानी को पीने लायक नहीं माना गया है। जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने पंचायत के सरपंच और सचिव को इसकी जानकारी देते हुए उन्हें निर्देशित किया गया था कि जितनी जल्दी हो सके पानी की टंकी साफ कराई जाए लेकिन उनके द्वारा लापरवाही बरती गई।

लोगों में दहशत

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार, सरपंच और सचिव ने पंचायत में ना ही कीटनाशक दावों का छिड़काव करवाया और ना टंकी साफ कराई। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है। इस समस्या के कारण लोगों में पेट दर्द, तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, घबराहट, सांस लेने में परेशानी जैसी समस्या सामने आ रही है, जिस कारण लोगों में दहशत का माहौल है।