Ajab GajabBhopalBy-electionGeneralGwalior newsLatestMadhya PradeshNationalPolitics

MP : विधायक फूलसिंह बरैया के समर्थन में उतरे कांग्रेसी, इस युवा नेता ने अपना मुंह काला किया…

ग्वालियर : कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया आपने वादे के मुताबिक 7 दिसंबर को राजभवन के सामने दिन में 2 बजे अपना मुंह काला करेंगे, उन्होंने ये घोषणा कल मीडिया से बात करते हुए की थी, उन्होंने कहा था कि वो पीछे हटने वालों में से नहीं हैं, लेकिन अब कांग्रेस के कई नेता बरैया के समर्थन में उतर आये हैं, इतना ही नहीं एक युवा नेता ने तो अपने हाथ से अपना मुंह काला भी कर लिया और कहा कि बरैया को मुंह काला करने की कोई जरुरत नहीं है।

फूलसिंह बरैया ने किया था ये वादा 

दरअसल, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूलसिंह बरैया ने दावा किया था कि भाजपा इस चुनाव में 50 से ज्यादा सीटें नहीं जीत पायेगी और यदि ऐसा हुआ तो वे अपना मुंह काला कर लेंगे, बरैया तो चुनाव जीत गए लेकिन उनकी पार्टी चुनाव हार गई और भाजपा 163 सीटें जीतकर बहुमत के आंकड़े से बहुत ऊपर निकल गई।

वादे पर अडिग हैं बरैया , 7 दिसंबर को करेंगे पूरा 

चुनाव परिणाम के बाद सोशल मीडिया परा बरैया के पुराने वीडियो के साथ उनकी खोजबीन शुरू हो गई उनकी ट्रोलिंग  होने लगी इस बीच कल भोपाल प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक में उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वे 7 दिसंबर को दिन में 2 बजे राजभवन के बाहर अपने हाथ से अपना मुंह काला कर लेंगे।

समर्थन में आए कांग्रेसी, भाजपा  पर लगाये आरोप 

ग्वालियर अंचल से ताल्लुक रखने वाले फूलसिंह बरैया के इस ऐलान के बाद कुछ कांग्रेसी उनके समर्थन में आ गए और उन्हें  ऐसा करने से रोक रहे हैं, आज बुधवार को वरिष्ठ नेता राजेन्द्र सिंह ने ग्वालियर में एक प्रेस कांफ्रेस कर आरोप लगाया कि ये सब भाजपा का षड्यंत्र है, वो हमेशा दलितों का अपमान करती है।

भाजपा पर दलितों को अपमानित करने का आरोप लगाया 

राजेन्द्र सिंह ने कहा कि फूलसिंह बरैया के बयान को तूल देकर भाजपा दलितों का अपमान करना चाहती है उनका तिरस्कार करना चाहती है, दलितों का वोट लेकर उनको अपमानित करने का ये षड्यंत्र है कि फूलसिंह बरैया के बयान को गलत तरीके से ले रही है भाजपा, लेकिन कांग्रेस का हर कार्यकर्ता दलितों के सम्मान के लिए उठने के लिए तैयार है, मुंह काला करने के लिए तैयार है ।

प्रेस कांफ्रेंस के दौरान युवा नेता ने अपना मुंह काला किया 

वे जब पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने अपने साथ बैठे युवा नेता किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री योगेश डंडोतिया से कहा कि हम दलितों के सम्मान को कम नहीं होंगे इसलिए आप प्रतीकात्मक रूप से अपना मुंह काला कर लीजिये , इतना कहते ही योगेश डंडोतिया ने अपनी जेब से एक पैकेट निकाला और अपना मुंह काला कर लिया ।

मुंह काला करने के बाद योगेश डंडोतिया ने कहा कि मैं ये संदेश देना चाहता हूँ कि दलितों को अपमानित करना बंद किया जाये, बरैया जी दलित समाज के बड़े नेता हैं हम उनके लिए खड़े हैं , उनकी जगह हम अपना मुंह काला कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि हम उन्हें रोकेंगे, राजेन्द्र सिंह ने कहा कि फूलसिंह बरैया ने साबित कर दिया कि वे सच्चे सनातनी है वे अपने वचन पर कायम हैं उनका तो सम्मान होना चाहिए , मुंह काला तो भाजपा के झूठे लोगों का होना चाहिए जो जुमले सुनकर जनता को धोखा देते हैं।