BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

MP : भोपाल में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, हाथों में खाद की बोरियां लेकर विधानसभा घेराव की तैयारी…

भोपाल : आज भोपाल में कांग्रेस का विशाल विरोध प्रदर्शन जारी है। मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस का ‘जवाब दो हिसाब दो’ प्रदर्शन चल रहा है। इस दौरान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने जा रही है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में हो रहे इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेशभर के कांग्रेस कार्यकर्ता हिस्सा ले रहे हैं। राजधानी के जवाहर चौक पर इकट्ठे होकर कांग्रेसी हाथ में खाद की बोरियां लेकर आगे बढ़ रहे हैं। कांग्रेस का यह विरोध प्रदर्शन राज्य में भाजपा सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के विरोध में कर रही है। विपक्ष ने सरकार पर चुनावी वादे पूरे न करने और आम जनता के मुद्दों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। इस आंदोलन का नारा “जवाब दो, हिसाब दो” रखा गया है। प्रदेशभर से कांग्रेस नेता कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन के लिए राजधानी में जुटे हैं।

उमंग सिंघार ने कहा ‘मैदान से सदन तक लड़ेंगे’

इस विरोध प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा है कि मैदान की लड़ाई हम सदन तक लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के साथ जो वादे किए थे वो अब तक पूरे नहीं किए गए हैं और सरकार की इस वादाखिलाफी के विरोध में वो ये प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि किसानों के लिए हम अंतिम साँस तक लड़ाई लड़ेंगे।

जीतू पटवारी ने प्रशासन पर लगाया आरोप

कांग्रेस अध्यक्ष उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है ‘मध्य प्रदेश के कोने-कोने से भोपाल पहुंच रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस-प्रशासन द्वारा बैरिकेडिंग कर रोका जा रहा है। कांग्रेस शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाना चाहती है। मेरा आग्रह है कि सभी को धरना स्थल तक आने दें। हमें अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का उपयोग करने में सहयोग दें।’