Ajab GajabBhopalBy-electionFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP : विधायकों के इस्तीफे से पहले कांग्रेस ने बनाई रणनीति, विजयपुर के बाद बीना उप चुनाव के लिए समिति गठित, विधायकी खत्म कराने की तैयारी…

भोपाल : मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा हो चुकी है ये सीट कांग्रेस विधायक कमलेश कुशवाह इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने से रिक्त घोषित हुई थी लेकिन कांग्रेस के दो ऐसे विधायक जो पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए उन्होंने अभी इस्तीफा नहीं दिया है। मगर कांग्रेस ने उनके इस्तीफे से पहले अभी से उन सीटों पर उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, कांग्रेस इन दोनों विधायकों की विधायिकी ख़त्म कराने की तैयारी भी कर रही है।

लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायक राम निवास रावत भाजपा में शामिल हो गए थे, रामनिवास श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा से 2023 के विधानसभा चुनाव में विधायक चुनकर आये थे, रावत कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भी लंबे समय तक रहे लेकिन अपने क्षेत्र की उपेक्षा से नाराज होकर उन्होंने कांग्रेस की बरसों पुरानी सदस्यता छोड़ दी और भाजपा ज्वाइन कर ली।

रामनिवास रावत ने कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन कर ली लेकिन विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया, मगर अब कांग्रेस उनकी विधायिकी ख़त्म कराने की तैयारी कर रही है। भले ही रामनिवास रावत ने इस्तीफा नहीं दिया लेकिन कांग्रेस ने  इस सीट पर उप चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, विजयपुर सीट के लिए प्रत्याशी चयन और चुनावी तैयारी के लिए प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पिछले दिनों छह सदस्यीय समिति का गठन किया है।

कांग्रेस के ये सीनियर लीडर विजयपुर उप चुनाव की बनायेंगे रणनीति  

विजयपुर उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने जो समिति बनाई है उसमें पार्टी के सीनियर लीडर पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह, राज्य सभा सदस्य एवं कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव,  विधायक फूलसिंह बरैया, विधायक दिनेश गुर्जर और मुरैना से लोकसभा प्रत्याशी रहे सत्यपालसिंह सिकरवार को शामिल किया गया है।

बीना उप चुनाव के लिए तीन सदस्यीय समिति 

इसी क्रम में कांग्रेस ने आज सागर जिले की बीना विधानसभा सीट के लिए भी समिति की घोषणा कर दी गई , यहाँ से कांग्रेस के टिकट पर चुनकर विधायक बनी निर्मला सप्रे लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो गई लेकिन इन्होंने भी अभी तक विधायकी से इस्तीफा नहीं दिया। अब कांग्रेस ने बीना सीट के लिए भी समिति गठित कर दी है, कांग्रेस ने इस समिति में विधायक लखन घनघोरिया, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी और राव यादवेंद्र सिंह यादव को शामिल किया है।

उप चुनाव के लिए गठित समितियों का ये रहेगा काम 

विजयपुर और बीना विधानसभा सीट के लिए गठित समितियों के सदस्य इन क्षेत्रों का दौरा कर ब्लाक, मण्डलम, सेक्टर के गठन एवं बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती के लिए माहौल बनायेंगे और उप चुनाव के लिए विधानसभा स्तर पर पुनर्गठन करने की कार्ययोजना तैयार तैयार करेंगे।

सदस्यता समाप्त करने विधानसभा सचिवालय को पत्र लिखेगी कांग्रेस 

उधर प्रदेश कांग्रेस के सीनियर लीडर, विधायक रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे की विधानसभा सदस्यता समाप्त कराने के लिए क़ानूनी पक्ष का अध्ययन कर रहे  हैं और उस हिसाब से रणनीति बना रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस विधायक दल जल्दी ही इस सम्बन्ध में विधानसभा सचिवालय को पत्र सौंपेगा और ये मांग करेगा कि रामनिवास रावत और निर्मला सप्रे की सदयस्ता ख़त्म की जाये और इन दोनों सीट को रिक्त घोषित किया जाये।