Ajab GajabBhopalEducationFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNews

MP : आज से कक्षा 5वीं-8वीं की परीक्षाएं, 25 लाख विद्यार्थी देंगे पेपर, 12 हजार परीक्षा केन्द्र, ये रहेंगे नियम, इस विशेष पोर्टल पर मिलेगी कई सुविधा…

भोपाल :आज 6 मार्च से कक्षा 5वीं और 8वीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा 6 मार्च से प्रारंभ हो रही हैं। और 14 मार्च तक चलेंगी। दोनों ही परीक्षाओं का समय सुबह 9 बजे से सुबह 11:30 बजे तक रहेगा।दोनों परीक्षाओं में सरकारी, निजी एवं मदरसों के लगभग 25 लाख 50 हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा विद्यार्थियों के सुलभ आवागमन की दृष्टि से परीक्षा के लिए नजदीकी स्कूलों में 11 हजार 986 परीक्षा केन्द्र बनाए हैं।उल्लेखनीय है कि सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी इस बोर्ड पैटर्न परीक्षा में शामिल होंगे।

दोनों परीक्षाओं में 25 लाख छात्र होंगे शामिल, 

राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक  धनराजू एस ने बताया कि प्रदेश में इस वर्ष एक लाख 14 हजार 956 सरकारी, प्रायवेट स्कूल और मदरसों के लगभग 25 लाख 51 हजार 818 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। इनमें से 203 निजी स्कूलों के 6,621 छात्रों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के अनुसार पृथक से भाषा विषय के प्रश्न-पत्र तैयार किए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों के निर्धारण में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि ये परीक्षा केन्द्र स्कूलों से कम से कम दूरी पर हों। साथ ही इन परीक्षा केन्द्रों पर स्कूलों की क्षमता अनुसार विद्यार्थियों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध रहें।

एक आईटी पोर्टल तैयार, परीक्षा से लेकर अंकसूची की मिलेगी सुविधा

संचालक धनराजू एस ने बताया कि परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने पृथक से एक आईटी पोर्टल तैयार किया है। इसके माध्यम से परीक्षा का पूर्ण संचालन और समस्त व्यवस्थाएँ ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राध्यक्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यों के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नम्बर और प्रवेश-पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति दर्ज होगी। परीक्षा के बाद होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक-सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जायेगी।

पात्र विद्यार्थी को परीक्षा का अवसर

संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र ने बताया कि हालांकि सभी स्कूलों को प्रत्येक विद्यार्थी को इन परीक्षाओं में शामिल करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। इसके बाद भी कक्षा 5वीं या 8वीं का कोई भी विद्यार्थी अगर किसी कारण से परीक्षा तिथि तक भी पंजीकृत नही हो पाया हो, तो उसे भी परीक्षा में शामिल करने के लिए केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए गए हैं। ऐसे विद्यार्थियों के विवरण को परीक्षा के बाद पोर्टल पर दर्ज किया जायेगा।

शिक्षा मंत्री ने दी छात्रों को बधाई शुभकामनाएं

स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दोनों ही कक्षाओं के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिये अपनी शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि सभी विद्यार्थियों ने दिल लगाकर परीक्षाओं की तैयारी की है। सभी भरपूर सफलता प्राप्त करें और सबके सद्प्रयासों को उत्कृष्ट परिणाम मिले, ऐसी कामना की है। स्कूल शिक्षा मंत्री सिंह ने बड़ी संख्या में परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थियों के लिए सुचारू व्यवस्थाएँ स्थापित करने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के सभी सहयोगियों और शिक्षकों की प्रशंसा की है।

5वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल

  • 6 मार्च 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 7 मार्च 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए)
  • 11 मार्च 2024- द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी
  • 12 मार्च 2024- पर्यावरण अध्ययन
  • 13 मार्च 2024- अतिरिक्त भाषा

8वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी

  • 6 मार्च 2024- प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी
  • 7 मार्च 2024- गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए)
  • 11 मार्च 2024- द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी
  • 12 मार्च 2024- विज्ञान
  • 13 मार्च 2024- तृतीय भाषा
  • 14 मार्च 2024- सामाजिक विज्ञान