Ashok nagarBhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPolitics

MP : ASI द्वारा भोजशाला का सर्वेक्षण हुआ पूरा, रिपोर्ट पेश करने के लिए ASI ने मांगा अतिरिक्त समय, इस पर आज होगी सुनवाई…

भोपाल : मध्यप्रदेश के धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला का सर्वेक्षण आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (ASI) द्वारा पूरा कर लिया गया है। वहीं ASI को आज, 4 जुलाई को उच्च न्यायालय में अपनी रिपोर्ट जमा करनी थी, लेकिन उन्होंने चार सप्ताह का अतिरिक्त समय मांगा है। जानकारी के अनुसार इसके लिए एक आवेदन भी प्रस्तुत किया गया है, और आज इस पर सुनवाई होगी कि ASI को समय विस्तार की अनुमति दी जाएगी या नहीं, और यदि दी जाएगी तो कितनी अवधि के लिए दी जाएगी।

दरअसल भोजशाला परिसर में सर्वेक्षण का कार्य संपन्न हो चुका है और कल ASI के अधिकारी धार से रवाना हो गए हैं। आज आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम मजदूरों के साथ भोजशाला नहीं पहुंची। 98 दिनों की कड़ी मेहनत के बाद टीम साक्ष्य, अवशेष, शिलालेख और वास्तुशैली के आधार पर रिपोर्ट तैयार करने में जुटी है। मजदूर भोजशाला में लेवलिंग और मेंटेनेंस का कार्य कर रहे थे।

व्यापक सुरक्षा बल तैनात किया गया:

जानकारी दे दें कि आज भोजशाला के बाहर व्यापक सुरक्षा बल तैनात किया गया है। इस तैनाती का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सर्वेक्षण के दौरान कोई भी अनचाही घटना न घटे। धार पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल भी मौजूद हैं ताकि किसी भी संभावित अप्रिय स्थिति का तुरंत और प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके।

जैन समाज की याचिका:

वहीं इस सुनवाई के दौरान यह भी स्पष्ट हो जाएगा कि जैन समाज की याचिका को शामिल किया जाएगा या नहीं। जैन समाज ने अपनी याचिका में मांग की है कि भोजशाला परिसर में स्थित जैन मंदिर का भी सर्वेक्षण किया जाए और उसे संरक्षित किया जाए।

दरअसल ASI की टीम ने 98 दिनों तक भोजशाला परिसर में सर्वेक्षण किया। इस दौरान टीम ने साक्ष्य, अवशेष, शिलालेख और वास्तुशैली के आधार पर महत्वपूर्ण जानकारी जुटाई है। टीम की मेहनत का परिणाम यह है कि अब वे अपनी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं, हालांकि इसे चार सप्ताह के भीतर उच्च न्यायालय में पेश करना है।

उच्च न्यायालय में आज होने वाली सुनवाई में यह तय होगा कि ASI को रिपोर्ट पेश करने के लिए और समय दिया जाएगा या नहीं। इसके साथ ही, जैन समाज की याचिका पर भी निर्णय लिया जाएगा।