मोटर मैकेनिक की शूटर बेटी ने दिलाया देश को ओलंपिक कोटा
प्रदेश की पैरा शूटर रूबीना फ्रांसिस ने पैरू के लीमा में आयोजित पैरा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. रूबीना ने 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को ओलंपिक कोटा दिलाया है. रूबीना फ्रांसिस ने पैरा वर्ल्ड कप के फायनल राउण्ड में 238.1 अंकों के साथ स्वर्णिम सफलता अर्जित की है. इससे पहले इससे पहले रूबीना ने क्वालिफिकेशन राउण्ड में 600 में से 555 अंक प्राप्त किए और पांचवा स्थान हासिल कर फायनल में जगह बनाई थी. इससे पहले भी रूबीना ने साल 2017 में ओसिजेक में आयोजित पैरा वर्ल्ड कप में टर्की के खिलाड़ी अयसेगुल पेहलीवनलर ने 237.1 अंक अर्जित कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया था.
पिता है मोटर मैकेनिक
खास बात यह है कि रूबीना के पिता एक साईमन फ्रांसिस मोटर मैकेनिक है. उन्होंने बताया कि रूबीना को बचपन से ही शूटिंग के खेल में विशेष रूचि रही है, रूबीना के पैरा वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने और देश को ओलंपिक कोटा दिलाने पर खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि रूबीना ने देश का गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि ईश्वर ऐसी बेटी सबको दे, जो माता-पिता के साथ ही प्रदेश और देश का नाम रोशन करें. रूबीना की मां क निजी नर्सिंग होम में काम करती है. बता दें कि रूबीना कुछ दिन पहले कोरोना से भी ग्रसित हो गई थी. इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और अपनी रिकवर होते ही अपनी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी.
रूबीना की उपलब्धियां
इससे पहले भी रूबीना कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है. साल 2017 में रूबीना ने अंतर्राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिताओं में देश को दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक दिलाए थे. जबकि 2017 में ही 2017 में बैंकाक में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्टस चैम्पियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल वूमेन टीम इवेन्ट में जूनियर वर्ल्ड रिकार्ड बनाते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया. जबकि 2019 में क्रोएशिया में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स वर्ल्ड कप में देश को कांस्य पदक दिलाया था. उन्होंने राष्ट्रीय पैरा शूटिंग प्रतियोगिताओं में 10 स्वर्ण, 2 रजत सहित 12 पदक अर्जित कर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया है.