अस्पताल में भर्ती थी कोरोना से पीड़ित मां, बेटे ने वीडियो कॉल पर अस्पताल स्टॉफ के साथ मनाया जन्मदिन
कोरोना संक्रमण के इस बुरे दौर में मरीज़ को अपनों का साथ मिलते रहना बहुत जरूरी है. विशेषयों का मानना है कि इस बीमारी संक्रमित अगर दवा के साथ-साथ अपनों का साथ मिलता रहे तो मरीज़ जल्दी स्वस्थ हो जाता है. ऐसा ही एक नज़ारा शहर के निजी अस्पताल में देखने को मिला है. अस्पताल में भर्ती कोरोना महिला के जन्मदिन पर उनके परिजनों ने अस्पताल में जाकर केक काटा. बताया जा रहा है इस महिला के परिवार में कोरोना से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस कारण महिला पूरी तरह से हिम्मत हार चुकी थी. लेकिन परिवार के लोगों ने उनकी हिम्मत बंधाये रखी. अपनों के प्यार और स्नेह से उसको हिम्मत आई और वह ठीक हो रही है.
डीडी नगर की रहने वाली 65 वर्षीय महिला पूनम सिंह कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गई थी. ज्यादा तबीयत बिगड़ने के कारण उसे शहर की निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यह महिला कोरोना से काफी डरी हुई थी क्योंकि उसके रिश्तेदार में कुछ दिन पहले 2 जवान लोगों की मौत हो गई थी. डरने के कारण महिला की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी.
बेटे ने की जन्मदिन की प्लानिंग
महिला की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. वही उसके जन्मदिन पर उसके बेटे ने डॉक्टरों के साथ मिलकर अपनी मां का जन्मदिन मनाने की प्लानिंग की. इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि वह अपनों के साथ कुछ वक्त बताएं ताकि उनको एहसास हो कि उनके अपने सभी परिवार वाले उनके साथ है. उसके बाद दोनों की सहमति से बेटे ने केक का इंतजाम किया. उसके बाद मरीज़ के बेटे और उनकी बहन ने वार्ड में पहुंचकर पलंग पर केक कांटा इस दौरान महिला काफी खुश नजर आई.
वीडियो कॉलिंग से जुड़े परिवार के अन्य लोग
65 वर्षीय महिला पूनम सिंह के जन्मदिन के मौके पर वीडियो कॉलिंग के माध्यम से परिवार के लोग भी शामिल हुए. इस दौरान महिला की खुश नजर आई.