भोपाल में मिला कोरोना का सबसे खतरनाक वेरियंट
प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की रफ़्तार कुछ धीमी पड़ी है. दूसरी लहर ने प्रदेश में जबरदस्त कहर बरपाया. इसके बाद अब भोपाल में कोरोना का सबसे खतरनाक वेरिएंट डेल्टा प्लस ने दस्तक दे दी है. देश में इस तरह के वेरिएंट के 6 मामले अभी तक मिले हैं. भोपाल में डेल्टा प्लस वेरिएंट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी हरकत में आ गया है और इस पर अब स्टडी की जा रही है.
भोपाल में मिले कोरोना के नए वेरिएंट डेल्टा को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा हमारे यहां के जो सैंपल गए थे उसमें एनसीडीसी को एक सैंपल में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट मिला है. इसकी हम आगे स्टडी करवा रहे हैं. मध्यप्रदेश में कोरोना की रोकथाम और उसकी चेन तोड़ने के लिए स्टडी करवाई जा रही है. लगातार टेस्टिंग के कारण नए वेरिएंट्स का पता जल्द चल जाता है.
बुजुर्ग महिला को नया वेरिएंट
टेस्ट करवाने के बाद सैम्पल्स को एनएसडीसी और हायर रिसर्च इंस्टीट्यूट में भेज कर उसके जेनेटिक और वेरिएंट के बारे में जांच की जा रही है. भोपाल के बरखेड़ा पठानी में रहने वाली एक महिला में नये वेरिएंट डेल्टा प्लस का पता लगा है. एनएसडीसी ने इस बात की सूचना दी है. विश्वास सारंग ने बताया महिला का इलाज चल रहा है. महिला कोरोना वैक्सिनेटेड है और उनकी तबीयत अभी ठीक है. उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है.