भोपाल में लगातार दूसरे दिन 190 से ज्यादा पॉजिटिव मिले; कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 हजार के करीब, कल से 10 दिन लॉकडाउन
भोपाल। कोरोना संक्रमण के बीच गुरुवार को राजधानी भोपाल में 190 संदिग्धों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके बाद राजधानी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4924 हो गई है। अब भोपाल के हर कोने में संक्रमण फैल चुका है। जबकि संक्रमण से अब तक राजधानी में 148 लोगों की जान जा चुकी है।
भोपाल में 12 जुलाई को पहली बार 106 कोरोना मरीज मिले थे, इसके बाद दो दिन 100 से कम संक्रमित आए थे। 15 जुलाई से लगातार 100 से ज्यादा की संख्या में पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। संक्रमण की रफ्तार में तेजी का आलम ये है कि आखिरी 7 दिन में 1000 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए।
इससे पहले बुधवार को सबसे ज्यादा 196 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद गृह विभाग ने राजधानी में 10 दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। ये 24 जुलाई रात 8 बजे से 3 अगस्त को 12 बजे रात तक रहेगा। इसे लेकर सरकार आज शाम तक गृह विभाग विस्तृत गाइडलाइन जारी करने वाली हैं। इसमें राखी और बकरीद त्योहारों के लिए भी व्यवस्था बताई जाएगी। असल में, राखी और बकरा खरीदने के लिए बाजार का खुलना जरूरी है।
लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी सेवाएं छोड़कर सब बंद रहेगा
इधर, सरकार ने राजधानी भोपाल में बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ मरीज मिलने के बाद 10 दिनों के लिए लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया है। लॉकडाउन 24 जुलाई को रात 8 बजे से लागू हो जाएगा। इस दौरान दवा, दूध और सब्जी ठेले वालों के साथ सरकारी राशन की दुकानें खुली रहेंगी। शेष सब कुछ बंद होगा। लोग भी अपने घरों से सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही निकल सकेंगे। शहर से बाहर जाने और अंदर आने के लिए अब ई-पास बनवाना होगा।