BhopalMadhya Pradesh

आता तो मोदी ही मगर कमलनाथ मध्यप्रदेश में कमल के नाथ बनेंगे

भोपाल। ये मैं नहीं, ताजा सर्वे के नतीजे बता रहे हैं। लगभग 1500 लोगों से बात करने के बाद जिसमें से अधिक संख्या में प्रधानमंत्री मोदी के प्रशंसक हैं लेकिन मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में शिवराज को नहीं चाहते हैं। वो चाहते हैं की कमलनाथ पुनः मुख्यमंत्री बने और प्रदेश का विकास छिंदवाड़ा की तरह से करें|


पिछले विधानसभा चुनाव के समय कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में विकास के लिए छिंदवाड़ा को एक मॉडल की तरह से जनता के बीच पेश किया था। जिसका प्रसार पूरे प्रदेश में किया गया और मध्यप्रदेश को उसी रूप में बनाने की बात की गई। यही बात मध्यप्रदेश की जनता ने पकड़ लिया और कमलनाथ को एक और मौका देने की बात करने लगे।


सर्वे में लगभग 70 प्रतिशत लोग चाहते हैं मध्यप्रदेश का विकास छिंदवाड़ा के तर्ज पर हो। वहीं लगभग 50 प्रतिशत लोग मोदी को पसंद करते हैं केंद्र में मगर छिंदवाड़ा के चलते चाहते हैं की यहाँ प्रदेश में कामनाथ ही मुख्यमंत्री बने और पूरे प्रदेश का विकास करें |


शिवराज ने मध्यप्रदेश में पंद्रह सालों तक राज किया मगर कई घोटाले हुए और बहुत से उन पर आरोप लगे जिसके चलते लोगों में अब पहली पसंद कमलनाथ हो गए हैं प्रदेश के लिए कमलनाथ जरुरी है और देश के लिए मोदी होना चाहिए ऐसा लोगों का कहना है|