Madhya Pradesh

जुलाई आ गया कहाँ है वैक्सीन? मोदी सरकार ढकोसलों की सरकार

देशभर में कोरोना वैक्सीन की भयंकर किल्लत की खबरें सामने आ रही है. केंद्र सरकार के दावों के विपरीत जुलाई महीना आने के बाद भी लोगों को मुश्किल से टीका मिल पा रहा है. सुस्ती से चल रहे टीकाकरण अभियान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं. कहां है वैक्सीन?’

राहुल गांधी के वैक्सीन को लेकर सवाल पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने पलटवार किया है. वैक्सीन को लेकर स्थिति स्पष्ट करने के बजाए हर्षवर्धन ने कांग्रेस पार्टी को नेतृत्व परिवर्तन करने की सलाह दी है. हर्षवर्धन ने ट्वीट किया, ‘कल ही मैने जुलाई में वैक्सीन की उपलब्धता की जानकारी दी है. राहुल गांंधी की समस्या क्या है? क्या वह पढ़ते नहीं हैं? क्या वे नहीं समझते हैं? अहंकार और अज्ञानता के वायरस का कोई टीका नहीं है. कांग्रेस को नेतृत्व परिवर्तन के बारे में सोचना चाहिए.’