BhopalMadhya Pradesh

मंत्रियों को आज मिल सकते हैं उनके मंत्रालय.

मध्य प्रदेश में आज मंत्रियों को विभागों का बंटवारा हो सकता है. बृहस्पतिवार को सुबह साढ़े दस बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कैबिनेट की बैठक बुलाई है.

बताया जा रहा है कि बैठक में बजट के साथ साथ राजस्व से जुड़े कुछ विधेयकों को मंजूरी दी जा सकती है. कहा जा रहा है कि कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को विभाग दे दिए जाएंगे. मंगलवार को दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री ने कहा था कि वो इस पर कुछ और वर्कआउट करेंगे. मंगलवार देर शाम को ही सीएम ने बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री सुहास भगत के साथ मंत्रणा की और अब कहा जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व और प्रदेश नेतृत्व के साथ चर्चा के बाद मंत्रालयों के बंटवारे पर सहमति बन चुकी है. और कैबिनेट की पहली बैठक से पहले सभी मंत्रियों को उनके विभाग सौंप दिए जाएंगे.