BhopalFEATUREDGeneralGwalior newsIndoreJabalpurLatestMadhya PradeshNationalNewsPoliticsVia Social Media

मंत्री कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी, आरोपी मुकेश दरबार ने फेसबुक पर लिखी पोस्ट ‘तीन दिन में हो जाएगा मर्डर’

भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है। आरोपी मुकेश दरबार ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखी है जिसमें धमकाते हुए लिखा है कि ‘तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच’। इसी के साथ आरोपी के कुछ ऑडियो भी सामने आए हैं, जिसमें वो मंत्री को जान से मारने की बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है और पुलिस तुरंत हरकत में आ गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके गांव रजूर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।।

कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी

जानकारी के अनुसार, आरोपी मुकेश दरबार ने हरसूद के पार्षद गोलू बौरासी को फोन किया और मंत्री विजय शाह, उनके निज सहायक अजय श्रीवास्तव और बीजेपी नेता संतोष सोनी पर फोन न उठाने का आरोप लगाते हुए गोली मारने की धमकी दी। कुछ फोन रिकॉर्डिंग्स भी सामने आई है जिसमें मुकेश दरबार मंत्री को मारने की धमकी देता सुनाई दे रहा है। लेकिन उसमें इतनी अधिक गालियों का इस्तेमाल है कि वो ऑडियो हम यहां नहीं लगा सकते हैं। वही, आरोपी ने फेसबुक पर भी एक पोस्ट की है जिसमें लिखा है कि ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है, तीन दिनों में तेरा मर्डर हो जाएगा, बच सके तो बच जा’।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया, पूछताछ जारी

आरोपी की फोन रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। मामला सामने आते ही पुलिस हरकत में आई और मुकेश दरबार को हिरासत में ले लिया गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के गांव रजूर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मंत्री की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहराई से जांच जारी है।