Madhya Pradesh

आँखों में मिर्ची डालकर लूट लिए लाखों रुपए

उज्जैन जिले में दिन दहाड़े चलती गाड़ी से लूट की वारदात सामने आई. यहां तीन लुटेरों ने गाड़ी में ड्राइवर की आंखों में लाल मिर्च डाली और उसमें बैठे व्यापारी के मुनिम से 3 लाख 50 हजार रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने से पहले तीनों आरोपी घटनास्थल पर रेकी करते नजर आए. रेकी करते आरोपी वहां लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लूट और मारपीट का मामला दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी.

उज्जैन से 16 किलोमीटर दूर की वारदात

वारदात उज्जैन से 16 किलोमीटर दूर पंथपिपलई गांव में हुई. यहां शहर के गणेश ट्रेडर्स के मुनिम प्रकाश, ड्राइवर अरुण के साथ बोलेरो माल वाहक गाड़ी से 30 नंबर बीड़ी का व्यापार कर सांवेर से उज्जैन की ओर लौट रहे थे. उसी दौरान तीन अज्ञात आरोपी आए और उनसे लाखों रुपये की नगदी लूट कर फरार हो गए.

आंख में मिर्च डालकर लूटे साढ़े तीन लाख

गाड़ी के ड्राइवर अरुण ने बताया कि तीनों लोगों ने गाड़ी रुकवाई, वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही उन्होंने उसकी आंखों में बहुत सारी मिर्ची डाल दी. तीनों लुटेरों ने प्रकाश के साथ मारपीट की और साढ़े तीन लाख रुपये लूट लिए. घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अमरेंद्र सिंह, सीएसपी वंदना ठाकुर, थाना नानाखेड़ा टीआई ओपी अहीर पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

चोरी के पहले व्यापारी पर रखी नजर

घटना स्थल पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने यहां CCTV कैमरों की चेकिंग की तो उसमें तीन अज्ञात आरोपी व्यापारी की गाड़ी पर नजर रखते नजर आए. CCTV में एक आरोपी लगातार बाइक पर बैठकर गाड़ी का इंतजार करते नजर आया. CCTV में वारदात पूरी तरह कैद नहीं हो पाई, लेकिन तीनों आरोपी बाइक से फरार होते हुए नजर आए. पुलिस ने तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है. उन्हें उम्मीद है कि CCTV के आधार पर आरोपी उनकी गिरफ्त में होंगे.