भिंड में क्रैश हुआ वायु सेना का मिग-21 पायलट सुरक्षित
भिंड में वायुसेना का एक विमान क्रैश हो गया है. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा है और राहत कार्य में जुट गया है. यह विमान हादसा भिंड के भारौली के पास मन का बाग इलाके में हुआ है. अभी हादसे में कितना नुकसान हुआ है, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि यह विमान नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था. विमान को फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष उड़ा रहे थे. राहत की बात ये है कि इस हादसे में फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पूरी तरह से सुरक्षित हैं.
प्रशासन के साथ ही एयरफोर्स के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं. विमान हादसे की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद हैं. पुलिस द्वारा ग्रामीणों को दुर्घटनास्थल जाने से रोक दिया गया है. वहीं विमान के पायलट हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विमान के पायलट अभिलाष पैराशूट से जमीन पर उतरे, जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
बता दें कि भिंड में यह दूसरा विमान हादसा है. दो साल पहले भिंड के ही गोहद में भी भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. साल 2019 में भारतीय वायुसेना का मिग-21 ट्रेनर एयरक्राफ्ट भिंड में ही हादसे का शिकार हुआ था. उस विमान ने ग्वालियर एयर बेस से नियमित उड़ान भरी थी. 2019 में हुए हादसे में भी विमान खेत में क्रैश हुआ था. उस हादसे में भी पायलट की जान बच गई थी.