Sports

IPL 2020 में जो डर था वही हुआ, चेन्नई टीम के खिलाडी और स्टाफ कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली : यूएई में सुरु हो रहे IPL 2020 की तैयारी जोरो से चल रही है, और टीम वहां यूएई में 7 दिन में क्वारंटीन में है. लेकिन अभी हल ही में टीम और स्टाफ मेम्बर का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमे चेन्नई की टीम के खिलाडी के साथ साथ कुछ स्टाफ कोरोना पॉजिटिव निकले। इस खबर के आते ही चेन्नई की पूरी टीम एक और हफ्ते के लिए क्वारंटीन हो गयी है.

चेन्नई की टीम पर पड़ सकता है बड़ा असर –

चेन्नई टीम जो शुक्रवार से दुबई में प्रशिक्षण शुरू करने वाले थे अब ऐसा नहीं कर पाएंगे जिसके कारन सुरुवात में टीम को कुछ परेशानी भी हो सकती है. सूत्रों के हवाले से पता लगा है की अभी किसी भी खिलाडी या स्टाफ का नाम मीडिया में नहीं बताया गया है और माना ये जा रहा है की स्टाफ और प्लेयर्स दुबई एयरपोर्ट पर संकर्मित हुए है.

हाल ही में रिटायर हुए, भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो की अभी फिरसे क्वारंटीन में हैं, उनके लिए ये बड़ी चुनौती हो सकती है क्युकी टीम को अभ्यास के लिए काफी काम टाइम मिल रहा है.