केन बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण की संचालन समिति की बैठक,दिए महत्वपूर्ण निर्देश…
भोपाल : मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन बेतवा लिंक परियोजना प्राधिकरण की संचालन समिति की 5वीं बैठक आयोजित की गई.जिसमे इस परियोजना को लेकर कई महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की गई. आपको बता दे कि केन बेतवा लिंक परियोजना की शुरुआत यूपी और एमपी की दो प्रमुख नदियों केन और बेतवा को आपस में जोड़कर जो सूखा प्रभावित इलाकें है उन्हें सिंचाई एवं पेयजल के लिए पानी की कमी को दूर करने के लिए की गई है .
बैठक में मौजूद पधाधिकारियों ने इस परियोजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस परियोजना से पानी के लिए परेशान लोगों को मदद मिलेगी. इसमें किसी तरह की कोई रूकावट नहीं हो इसको लेकर सभी छूटे हुए डीपीआर को समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए. वहीं दौधन बांध और लिंक नहर के लिए समय पर भूमि अधिग्रहण पर विशेष जोर दिया गया.
इसी के चलते पधाधिकारियों द्वारा छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले पिपरिया गांव का दौरा भी किया गया. इस दौरे के दौरान ग्रामीणों से भूजल जागरूकता के संबंध में बातचीत की गई और समझाया गया कि भूजल प्रबंधन, जल बचत के नए तौर-तरीकों को अपनाए.