मीना कुमारी के पति ने दोस्त के पिता से करा दी थी शादी
हिंदी सिनेमा के अब तक के इतिहास में कई ऐसी अभिनेत्रियां हुई है जिन्होंने अपनी अदाकारी के साथ ही फैंस का अपनी ख़ूबसूरती से भी दिल जीता है. ऐसी ही गुजरे जमाने की एक्ट्रेस रही है मीना कुमारी. मीना कुमारी को बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन भी कहा जाता है. आइए आज आपको मीना कुमारी की ज़िंदगी की एक काली सच्चाई से वाकिफ़ कराते हैं जिसके बारे सुनकर आप हैरान रह सकते हैं.
मीना कुमारी का असली नाम महजबीं बानो था. उन्होंने बाद में अपना नाम बदल लिया था. 1 अगस्त 1933 को मुंबई में एक गरीब परिवार में मीना कुमारी का जन्म हुआ. महज 7 साल की उम्र में मीना कुमारी ने काम करना शुरू कर दिया था. इस दुनिया में आने के साथ ही मीना ने दुःख देखना शुरू कर दिया था. जब उनका जन्म हुआ तो उनके माता-पिता के पास डॉक्टर्स को देने के लिए पैसे नहीं थे. इसके चलते उनके पिता अली बख्श और मां इकबाल बेगम उन्हें अनाथालय छोड़ आए थे. हालांकि उनके पिता का दिल पसीज गया और वे अपनी बेटी को लेने वापस चले गए.
मीना कुमारी पढ़ाई करना चाहती थी, लेकिन घर की आर्थिक स्थिति बहुत नाजुक थी और उनके माता-पिता इसके चलते उन्हें स्कूल नहीं भेज पाए. परिवार की स्थिति को देखते हुए सात साल की उम्र में ही मीना ने बॉलीवुड में कदम रख दिया था. आगे जाकर मीना अपने घर का खर्च चलाने लगी.
फिल्म के डायरेक्टर से कर ली शादी…
मीना कुमारी की शादी महज 19 साल की उम्र में हो गई थी. 1954 में एक फिल्म के सेट पर मीना कमाल अमरोही को दिल दे बैठी थी और जल्द ही मीना ने निर्देशक कमाल से विवाह रचा लिया. बता दें कि, कमाल मीना की चर्चित फिल्म ‘पाकीजा’ का निर्देशन कर चुके थे. हालांकि मीना कुमारी का वैवाहिक जीवन काफी सुर्ख़ियों में रहा था. कमाल ने उन्हें तलाक दे दिया था.
एक बार मीना और कमाल अमरोही का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था और गुस्से में आकर कमाल ने मीना से रिश्ता तोड़ने का मन बना लिया. कमाल ने तीन बार तलाक कह दिया और इसके साथ मीना एवं कमाल का रिश्ता खत्म हो गया. हालांकि जब कमाल को अपनी गलती का एहसास और पछतावा हुआ तो उन्होंने वापस मीना को अपना लिया. लेकिन मीना को दोबारा कमाल की पत्नी बनने के लिए ‘हलाला’ से गुजरना पड़ा था.
बता दें कि, कमाल से दोबारा शादी करने से पहले मीना कुमारी (महजबीं बानो) को पराये मर्द संग शादी करनी पड़ी थी और फिर उस शख्स को तलाक देकर मीना ने वापस कमाल से शादी की थी. कमाल ने मीना की शादी अपने करीबी दोस्त अमान उल्लाह खान (जीनत अमान के पिता) से करा दी थी. कुछ दिनों के बाद जीनत अमान के पिता और मीना कुमारी का तलाक कराया गया. फिर मीना और कमाल की शादी हो पाई. बता दें कि, इस पूरी प्रक्रिया को ‘हलाला’ कहा जाता है. इस घटना से मीना कुमारी बुरी तरह टूट चुकी थी.
‘हलाला’ के गम में मीना कुमारी ने शराब का सेवन शुरू कर दिया था. शराब का सेवन वे बहुत ज्यादा करने लगी थी और आगे जाकर यह उनकी मौत का कारण बन गया. महज 39 की उम्र में मीना कुमारी का लीवर कैंसर के कारण निधन हो गया था. वे 31 मार्च 1972 को दुनिया को अलविदा कह गई थी.
धर्मेंद्र संग रहा मीना का अफेयर…
कमाल से रिश्ता खत्म होने के बाद मीना कुमारी का अफ़ेयर अभिनेता धर्मेंद्र संग भी चला था. दोनों की एक तस्वीर पर भी उस समय काफी बवाल मचा था. एक तस्वीर में धर्मेद्र शर्टलेस नजर आए थे, वहीं उनके पास में मीना कुमारी हाथ में तकिया लेकर खड़ी दिखी थी. इस तस्वीर के सामने आने के बाद मीना और कमाल के रिश्ते और बिगड़ गए थे.