मध्यप्रदेश की माया: हथकड़ी के एक हाथ कोरोना पॉजिटिव तो दूसरा हाथ कोरोना नेगेटिव
भोपाल: मध्यप्रदेश कोरोना से बुरी तरह प्रभावित देश के शीर्ष राज्यों में से एक है. यहां हर दिन कोरोना लोगों के लिए काल बनता जा रहा है. इसी बीच मध्यप्रदेश में कोरोना से बुरी तरह प्रभावित जिला जबलपुर से लापरवाही का एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. जबलपुर में एक स्वस्थ चोर को दूसरे कोरोना पॉजिटिव चोर के साथ एक ही हथकड़ी में पूरा शहर पैदल घुमाया गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक चोरी के आरोप में जीआरपी ने दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया जहां उन्हें जेल भेजने की सजा सुनाई गई. जेल भेजने से पहले नियम के मुताबिक उनका कोरोना जांच कराया गया. इस दौरान एक चोर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई वहीं दूसरे चोर कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया.
हद्द तो तब हो गई जब यह जानते हुए की एक चोर कोरोना संक्रमित है, पुलिस ने दोनों को एक ही हथकड़ी से बांध दिया. इतना ही नहीं पुलिस दोनों को पैदल सड़क पर पूरा शहर घुमाते हुए जेल तक ले गई. इस दौरान उनके साथ जीआरपी का जवान बाकायदा पीपीई कीट पहना हुआ था. सड़क पर खुलेआम पॉजिटिव आरोपी को जाते देख लोग डर गए.