BhopalGwalior newsMadhya Pradesh

खुजनेर के लाल मनीष विश्वकर्मा बारामूला में शहीद

राजगढ़। खुजनेर का लाल मनीष विश्वकर्मा बारामूला में आतंकियों से सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। शहीद मनीष की पार्थिव देह मंगलवार दोपहर भोपाल पहुंचा। बुधवार सुबह खुजनेर में पार्थिव देह को उनके घर पर लाया गया। दोपहर 12 बजे तक मुक्तिधाम पहुंची।

शहीद मनीष को अंतिम विदाई देने के लिए उमड़े लोग
राजगढ़ के वीर शहीद का पार्थिव शरीर राजगढ़ जिले में पहुंचा तो अंतिम विदाई देने के लिए लोग सड़कों पर उमड़ पड़े।
राजगढ़ के आर्मी मैन शहीद मनीष के पार्थिव शरीर के जिले में प्रवेश करते ही लोग अंतिम दर्शन के लिए सड़कों पर उमड़ पड़े। भारत माता की जय और वीर मनीष अमर रहें के नारे गूंज उठे। मनीष के पार्थिव शरीर को आर्मी ट्रक में सुबह 9 बजे भोपाल से राजगढ़ के लिए रवाना किया गया। इससे पहले भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धांजलि दी और उनके परिजन को एक करोड़ रुपए की सम्मान निधि और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री शिवराज ने शहीद मनीष को श्रद्धांजलि दी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां 3 सीएमई सेंटर में राजगढ़ के शहीद मनीष कारपेंटर को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम शिवराज ने शहीद के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि और एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया। इधर, शहीद का पार्थिव शव उनके गृह नगर खुजनेर पहुंच गया। यहां पर मनीष को अंतिम विदाई के लिए हजारों लोग एकत्र हुए हैं।