1 जुलाई से लागू होंगे कई बड़े बदलाव, पड़ेगा आपकी जेब पर असर
1 जुलाई से कई नये नियम लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब पर असर डालेंगे। यहां हम आपको उन तमाम चीजों की जानकारी देंगे, जिनमें बदलाव होगा या होने की उम्मीद है।
पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरें
अगले महीने से पोस्ट ऑफिस की स्कीमों की ब्याज दरें बदल सकती हैं।
हर तिमाही में पोस्ट ऑफिस स्कीमों की ब्याज दरों की समीक्षा होती है। नयी तिमाही एक जुलाई से शुरू होगी। इसलिए पोस्ट ऑफिस की स्कीमों की ब्याज दरों में बदलाव संभव है। फिलहाल कई तिमाहियों से पोस्ट ऑफिस की स्कीमों की ब्याज दरें नहीं बदली हैं।
एलपीजी सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख को घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। समीक्षा के बाद इनमें कटौती या बढ़ोतरी हो सकती है। ये भी संभव है कि एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव न किया जाए।
गाड़ियां होंगी महंगी
1 जुलाई से मारुति और हीरो मोटोकॉर्प अपनी-अपनी गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। हीरो ने पिछले हफ्ते 1 जुलाई से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। मारुति और हीरो दोनों ने गाड़ियों की लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाने का हवाला दिया।
एसबीआई करेगा बड़ा बदलाव
एसबीआई 1 जुलाई से एक बड़ा नियम बदलने जा रहा है। एसबीआई के ग्राहकों को एटीएम के साथ-साथ शाखाओं से सिर्फ चार बार मुफ्त नकद निकासी की अनुमति होगी। देश का सबसे बड़ा बैंक इन मुफ्त लेनदेन के बाद होने वाली हर लेनदेन पर 15 रु + जीएसटी वसूल करेगा। एक और बात कि एसबीआई के बचत बैंक धारकों को 1 जुलाई से सीमित चेक मिलेंगे। खाताधारकों को किसी एक वित्तीय वर्ष में केवल 10 चेक मिलेंगे। इससे के लिए बैंक 10 चेक के लिए 40 रु + जीएसटी लेगा और 25 चेक के लिए 75 रु + जीएसटी लेगा। वरिष्ठ नागरिकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।