Madhya PradeshNews

#Mama_Rojgar_Do हो रहा है सोशल मीडिया पर ट्रेंड

कोरोना वायरस से लाखों लोगों की नौकरियां चली गई थीं. लाखों लोगों ने अपना रोजगार खो दिया. थोक के भाव में क्षेत्रों के लोग बेरोजगार हो गये. लाखों लोगों को बिना किसी पूर्व सुचना के नौकरियों से निकाल दिया गया. कई व्यापार बंद हो गए तो कई विभागों के कर्मचारी देखते ही देखते बेरोजगार हो गए. अब इस भयानक बेरोजगारी के दौर में पहले तो नौकरी मिलना एक कठिन काम है. और अगर नौकरी मिल भी जाए तो कर्मचारी शोषण का शिकार हो रहे हैं. इसी से परेशान होकर प्रदेश समेत पूरे देश के युवा सरकार से रोजगार की मांग पर अड़ गए हैं. कुछ दिनों पहले हल्की चर्चा के साथ शुरू हुई इस मांग ने अब जोर पकड़ लिया है. युवा पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर तमाम ट्रेंड कराकर सरकार से नौकरियां देने की मांग कर रहे हैं. अभी तक यह ट्रेंड नेशनल लेवल पर चल रहे थे, लेकिन इस बार प्रदेश के युवाओं ने भी राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से रोजगार के लिए सोशल मीडिया पर #Mama_Rojgar_Do ट्रेंड कराकर शिवराज सरकार से नौकरियां देने की मांग कर रहे हैं.

पीएम मोदी से कर रहे रोजगार की मांग

जहां पूरे देश के युवा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रोजगार देने की मांग पर अड़े हैं. वहीं मोदी जी जॉब दो और मोदी जी रोजगार भी इसी हैशटेग के ऊपर चल रहा है. बता दें कि अब युवाओं द्वारा प्रदेश सहित पूरे देश में बेरोजगारी के आलम को लेकर सरकार का विरोध किया जा रहा है. युवाओं का कहना है कि सरकारी नौकरियों की ब्लैकमेलिंग शुरू हो गई है. 4-4 साल बाद भी अभ्यार्थियों को नियुक्तियां नहीं मिल रहीं हैं. इसके बाद अब छात्रों ने सोशल मीडिया पर विरोध करना शुरू कर दिया है.