BhopalNational

इन उपायों से खुश करें शनि देव को

शनि देव की पूजा के लिए कड़ी अराधना करनी होती है. खासकर शनि की साढ़ेसाती से परेशान लोगों को शनिदेव की पूजा पूरे विधि विधान से करनी चाहिए. इनकी पूजा में कुछ खास बातों का ध्यान करना चाहिये . यहां हम आपको बता रहे हैं शनि देव की पूजा से जुड़ी बातें जिनका हमें पूजा करने से पहले जान लेना चाहिए.

1.शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर शनिदेव की मूर्ति के पास तेल चढ़ाएं या फिर उस तेल को गरीबों में दान करें.

2.शनिदेव को तेल चढ़ाना चाहिए लेकिन इस बाद का ध्यान रखना चाहिए कि तेल इधर-उधर गिरे न. तेल को सावधानी से इस्तेमाल करें.

3.शनिवार को काला तिल और गुड़ चीटों को खिलाएं. इसके अलावा शनिवार के दिन चमड़े के जूते चप्पल दान करना भी अच्छा रहता है.

4.शनिदेव की पूजा मूर्ति के सामने खड़ें न हों. शनि के उस मंदिर में जाएं, जहां शनि शिला के रूप में हों. इस दिन सात्विक आहार लें.

5.शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए पीपल और शमी के पेड़ की पूजा करें. इसके अलावा शनि के सामनें तेल का दीपक जलाएं.

6.शनि की पूजा करने वालों का दूसरों के प्रति व्यवहार अच्छा होना चाहिए. इन लोगों को गरीबों, दीन दुखियों और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए.

जानकारों के मुताबिक शास्त्रों में शनि देव के क्रोध के अनेक उदाहरण मिलते हैं. कहते हैं कि मेघनाद की कुंडली में रावण ने सारे ग्रहों को पकड़कर सबसे शुभ माने जाने वाले 11वें भाव में क़ैद कर दिया था, लेकिन त्रिलोक को जीतने वाला रावण भी शनि देव को रोक न सका और उन्होंने धीरे-से अपना पैर अनिष्ट-कारक 12वें भाव में बढ़ा दिया. शनि देव के इस कार्य की ही वजह से अपराजेय समझा जाने वाला मेघनाद भी आखिऱकार मृत्यु का ग्रास बना.