National

आज होगी भारत और चीन के बीच दौलत बेग ओल्डी में मेजर जनरल स्तर की वार्ता

भारत और चीन में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में सीमा विवाद जारी है. इस बीच शनिवार को दौलत बेग ओल्डी में दोनों देश मेजर जनरल स्तर की वार्ता करेंगे. दोनों सेनाएं वास्तविक नियंत्रण रेखा पर सेनाओं को पीछे हटाने को लेकर बातचीत करेंगी. यह जानकारी भारतीय सेना के सूत्रों ने दी.

रणनीतिक तौर से महत्वपूर्ण डेपसांग क्षेत्र में तनाव कम करने की योजना पर भारत और चीन के बीच बातचीत होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व 3 माउंटेन डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग, मेजर जनरल अभिजीत बापट करेंगे. सूत्रों ने कहा बैठक का एजेंडा डेपसांग पर तनाव को कम करना है, जहां दोनों पक्षों ने विवादित सीमा पर सैनिकों की बड़े पैमाने पर तैनाती की हुई है.

अनुमान है कि 15,000 से अधिक चीनी सैनिक डेपसांग के विपरीत तैनात हैं. वहीं भारत ने भी सैनिकों की तैनाती की है जिसमें एक बख्तरबंद ब्रिगेड भी शामिल है. बैठक में दोनों सेनाओं द्वारा रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माने जाने वाले क्षेत्रों के सेनाओं को पीछे हटाने को लेकर बातचीत की जाएगी.

वार्ता की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा कि बातचीत के दौरान भारत ने पैंगोंग त्सो और पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टकराव वाले सभी स्थानों से चीनी सैनिकों के जल्द से जल्द पूरी तरह पीछे हटने को लेकर जोर डाला.