BhopalGwalior newsPoliticsTOP STORIES

भोपाल के मंडीदीप में नेशनल हाईवे पर बने पुल का एक हिस्सा धंसक जाने पर प्रदेश सरकार द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही…

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मंडीदीप में नेशनल हाईवे पर कलियासोत नदी पर बने पुल का एक हिस्सा धंसक जाने की घटना के बाद प्रदेश सरकार ने बड़ी कार्यवाही की है. प्रारंभिक जांच के बाद पुल बनाने वाले दोषी अधिकारी निगम के प्रबंधक इंजीनियर एसके दुबे को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही निर्माण कंपनी और कंसलटेंट को ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया है.

इसके अलावा निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार को आदेश दिया गया है कि वो अपने खर्च पर दोबारा काम कराए. पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा घटना को गंभीरता से लिया गया है. आईआईटी रुड़की के इंजीनियर निर्माण कार्य की जांच कर रिपोर्ट देंगे. भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसकी समीक्षा करेंगे.

पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव

भोपाल मंडीदीप से गुजर रहे नेशनल हाईवे-46 पर कलियासोत नदी पर बने पुल की एप्रोच रोड की रिटेनिंग वॉल भारी बारिश के चलते टूट गई और पुल का 40 मीटर का हिस्सा भी धंस गया. राहत की बात रही कि सुबह होने के कारण उस वक्त पुल पर ट्रैफिक नहीं था. जबकि ये सबसे व्यस्त मार्ग है. अगर ये घटना दिन में हुई होती तो बड़ा हादसा हो सकता था.